Tuttle Neck Top for Saree : आजकल महिलाएं साड़ी को ब्लाउज की जगह नए और मॉडर्न आउटफिट्स के साथ पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी साड़ी के साथ ब्लाउज पहनने की जगह कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो टर्टल नेक टॉप एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह न केवल आपको कंफर्टेबल महसूस कराएगा बल्कि आपके पूरे लुक को नया बना देगा। यहां हम आपको तीन अलग-अलग तरह के टर्टल नेक टॉप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

ब्लैक टर्टल नेक टॉप

ब्लैक टर्टल नेक टॉप एक ऐसा विकल्प है जो हर रंग और स्टाइल की साड़ी के साथ परफेक्ट लगता है। इसकी सादगी और क्लासिक लुक इसे बेहद खास बनाता है। अगर आप ऑफिस या किसी फॉर्मल इवेंट में जा रही हैं, तो ब्लैक टर्टल नेक टॉप के साड़ी पहन सकती हैं। इसे सिल्क या कॉटन की साड़ी के साथ पहनें।  

ब्लैक टर्टल नेक टॉप  

इसे भी पढे़ : Off Shoulder Gown for New Year : न्यू ईयर पर पहनें ऑफ-शोल्डर गाउन, पार्टी में ग्लैमरस लुक से मचा दें धमाल

शिमरी टर्टल नेक टॉप

अगर आप किसी पार्टी या खास मौके के लिए साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो शिमरी टर्टल नेक टॉप आपके लिए एक शानदार विकल्प है।यह खासकर शाम की पार्टियों में शानदार दिखता है। गोल्डन, सिल्वर, या ब्रॉन्ज शिमरी टॉप आपकी साधारण साड़ी को भी खास बना सकता है। इसे नेट, शिफॉन, या जॉर्जेट की साड़ी के साथ पहनें। 

शिमरी टर्टल नेक टॉप 

प्रिंटेड टर्टल नेक टॉप

अगर आप एक कैजुअल और फन लुक चाहती हैं, तो प्रिंटेड टर्टल नेक टॉप का चुनाव करें। यह आपकी साड़ी को एक नया लुक देता है।प्रिंटेड टॉप का अनोखा डिजाइन और रंगों का मेल आपकी साड़ी को एक नए अंदाज में पेश करता है। इसे आप डेली वियर या हल्के फुल्के इवेंट्स में पहन सकती हैं। फ्लोरल, ज्योमेट्रिक, या एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट वाले टर्टल नेक टॉप को कॉटन या लिनन साड़ी के साथ पहनें। 

प्रिंटेड टर्टल नेक टॉप

टर्टल नेक टॉप पहनना सुविधाजनक है, साथ ही आपके लुक को एक नया और यूनिक टच देता है। यह शरीर को कंफर्टेबल करता है और सर्दियों में गर्मी का अहसास भी दिलाता है।