चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए ये 2 फेस पैक हैं चमत्कारी

04 Jan 2025

हर कोई क्लीयर स्किन पाने की चाहत रखता है। धूल- पॉल्यूशन से चेहरे की रंग उड़ने लगती है।

चेहरे पर दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन हो तो स्किन और भी डल दिखने लगती है। इससे निपटने के लिए लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं।

अगर आप नेचुरल तरीके से क्लीयर और दाग रहित स्किन चाहते हैं तो किचन में मौजूद आसान चीजों के इस्तामल से आप फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं।

इसके लिए आपको चाहिए नींबू और आलू। हम आपको इससे बनने वाले 2 अलग-अलग फेस पैक बता रहे हैं। जानिए इसे कैसे बनाना है।

नींबू-शहद फेस पैक इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच दही लें। इसमें नींबू की बूंद, शहद और चावल का आटा लें और मिक्स करें। इस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।

आलू फेस पैक आलू को कीसकर रस निकाल लें। इसे 1 टीस्पून कच्चे दूध में मिलाएं। चाहें तो इसमें बेसन भी मिला सकते हैं। इस लेप को पेस पर लगाएं और सूखने पर हल्के हाथों से मलकर हटा लें।

इन दो फेस पैक्स को हफ्ते में दो दिन छोड़कर लगाएं। आलू और नींबू में एंटीऑक्सिडेंट होतें हैं जो स्किन को ग्लोइंग और क्लियर बनाते हैं।