Valentines Decoration ideas 2025: वैलेंटाइन वीक का आज छठां दिन है। इस दिन हर साल हग डे मनाया जाता है, जो प्यार जताने और थैंक्यू बोलेने का एक अनोखा तरीका दिन है। हग डे के बाद अब किस डे और फिर वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा, जिसे आने में अब सिर्फ एक ही दिन बचा है। लेकिन आप अभी तक वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को सेलिब्रेट करने का कोई यूनिक आईडिया नहीं ढूंढ पाए हैं, तो जल्द करें नहीं तो आपसे आपकी महबूबा नाराज हो सकती है।
हालांकि आप इस बार कहीं बाहर मूवी डेट या फिर कोई अन्य प्लानिंग की जगह घर पर भी रोमांटिक अंदाज में वैलेंटाइन डे को मना सकते हैं। इससे आप अपने पार्टनर के साथ अधिक क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेंगे। साथ में मेमोरेबल यादें भी बना सकेंगे। लेकिन इसके लिए घर की सजावट और माहौल ऐसा हो जो बाहरी नजारों और महंगे-मंहगे होटल-रेस्ट्रो की कैंडल लाइट डिनर और मूवी डेट को भी को टक्कर दे सकें। ऐसे में हम यहां आपको वैलेंटाइन सेलिब्रेशन को और भी अधिक स्पेशल बनाने के लिए कुछ यूनिक डेकोरेशन आई़डिया बतानेजा रहे हैं। आइए देखें...
ये भी पढ़े-ः हाथों को चूमने से खुद को नहीं रोक पाएगा पार्टनर, जब ऐसा होगा नेल आर्ट
Valentine Day 2025: डेकोरेशन आईडिया
वैलेंटाइन डे के लिए डेकोरेशन के कुछ प्यारे और रोमांटिक आइडिया इस प्रकार है...
रेड - पिंक और व्हाइट थीम: अपने घर या कमरे को लाल, गुलाबी और सफेद रंग के बैलून, रिबन और फूलों से सजाएं। यह रोमांटिक माहौल बनाएगा और वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट होगा। रेड और पिंक कलर के साथ व्हाइट रंग का कॉम्बिनेशन काफी सुंदर लगता है। इसलिए सफेद रंग को जरूर शामिल करें।
हॉट एयर बैलून डेकोरेशन: छोटे कागज़ के हॉट एयर बैलून बनाएं और उन्हें लाल और गुलाबी रंग से रंगें। इन्हें दीवारों पर या कमरे के छत पर लटका सकते हैं।
लाइट्स और कैंडल्स: डायनिंग टेबल या बेडरूम को छोटे, रंगीन लाइट्स और मोमबत्तियों से सजाएं। इससे एक रोमांटिक और खुशबूदार रोशनी मिलेगी, जिससे माहौल एकदम रोमांटिक हो जाएगा।
फोटो वॉल: आपके और आपके पार्टनर के साथ बिताए गए खास पलों की तस्वीरों को एक साथ जोड़ कर एक खूबसूरत फोटो वॉल बनाएं। यह यादें ताज़ा करने का एक प्यारा तरीका होगा। इससे आप कुछ मिनटों में अपनी पूरी लव स्टोरी को याद कर सकेंगे और अपनी मोहब्बत को सेलिब्रेट कर सकेंगे।
फूलों से सजावट: गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप अपने पार्टनर के पसंद के फूलों का भी उपयोग कर सकते है। इन्हें कमरे के कोने-कोने में रखें या फिर एक सुंदर गुलाब का गुलदस्ता बनाएं। इससे चारों तरफ प्यार की खुशबू होगी और माहौल काफी रोमांटिक हो जाएगा।