Valentine Day: आने वाले वैलेंटाइन-डे पर आप सबसे प्यारी और खूबसूरत नजर आना चाहेंगी। इसके लिए जरूरी है कि अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ ही मेकअप भी सही तरीके से किया जाए। यहां आपको बता रहे हैं, परफेक्ट मेकअप करने के तरीके के बारे में।
प्राइमर
मेकअप की शुरुआत अपने चेहरे पर प्राइमर अप्लाई करने से करें। मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाने से मेकअप को एक अच्छा बेस मिलता है और मेकअप ज्यादा देर तक टिका भी रहता है।
फाउंडेशन
प्राइमर लगाने के बाद अपने चेहरे पर लाइट फाउंडेशन या बीबी-सीसी क्रीम अप्लाई करें। मेकअप ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड करें। ध्यान रखें कि बहुत हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें, वरना आपका फेस केकी लगने लगेगा।
ये भी पढ़ें: 14 फरवरी को बनाएं खास, इन टॉप रोमांटिक मैसेज-शायरी से पार्टनर को कहें 'I Love u'; देखें फोटो-क्वॉट्स
कंसीलर-कॉम्पैक्ट पावडर
अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स, पिंपल्स या फाइन लाइंस नजर आती हैं, तो कंसीलर भी जरूर लगाएं। ध्यान रखें कि हमेशा ऐसा कंसीलर इस्तेमाल करें, जो आपके स्किन टोन से एक शेड लाइटर हो। कंसीलर का इस्तेमाल सिर्फ उन्हीं जगहों पर करें, जहां इसकी जरूरत हो। चेहरे की अच्छी तरह से क्लींजिंग करके मॉयश्चराइजर करें। फिर स्किन टाइप के अनुसार कंसीलर और फाउंडेशन लगाएं और मैट कॉम्पैक्ट से मेकअप को लॉक करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फेस पावडर लगाने की जरूरत नहीं है। हल्का फाउंडेशन ही काफी है।
ब्लश से पाएं पिंकिश टोन
प्यार के रंग से रंगे इस खास दिन अपने गालों पर ब्लश भी जरूर लगाएं। लाइट पिंक कलर का ब्लशर आपके चेहरे को और भी निखार देगा। अगर आपकी नॉर्मल या ड्राय स्किन है तो आप क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें और अगर आपकी ऑयली स्किन है तो पावडर ब्लश का इस्तेमाल करें।
आई मेकअप
आंखों की खूबसूरती को निखारने के लिए आप आई मेकअप में कुछ अलग ढंग से करें। आंखों की पलकों में अपनी ड्रेस से मैचिंग आईशैडो लगाएं। आईलाइनर और काजल की एक पतली कोट लगाएं। आई लैशेज को ग्लैमरस दिखाने के लिए पलकों के ऊपर और नीचे दोनों तरफ से उभार देते हुए मस्कारा लगाएं। इससे आपके चेहरे को आकर्षक लुक मिलेगा।
ग्लिटरी ग्लैम लुक
अगर आपकी प्लानिंग वैलेंटाइन-डे पर नाइट पार्टी में शामिल होने की है तो ग्लिटरी ग्लैम लुक मेकअप भी कर सकती हैं। ऐसे लुक के लिए आप बेस मेकअप को ड्युई लुक दें। साथ ही आप ब्लश और हाइलाइटर के लिए लिक्विड या क्रीम प्रोडक्ट्स को चुनें। इसके अलावा आप लिप्स के लिए भी ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
हेयर स्टाइल
हेयर स्टाइल के बिना कोई भी मेकअप अधूरा रहता है। वैलेंटाइन वाले दिन आप चाहें तो अपने बालों को ब्लो ड्राई से सॉफ्ट कर्ल्स करवा कर ग्लैमरस लुक दे सकती हैं या चाहें तो फ्रेंच या डच ब्रेड बनाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
यह जानकारी मेकअप एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बातचीत पर आधारित है।