Velvet Suit Design : इन दिनों शादियों को सीजन चल रहा है। शादी का सीजन आते ही हर किसी के दिल में ये ख्याल आता है कि, क्या पहना जाए...जो सबसे अलग और हटकर दिखाई दे। अगर आप भी शादी में जाने के लिए परफेक्ट आउटफिट ढूंढ रहे हैं, तो वेलवेट सूट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वेलवेट का रिच और रॉयल लुक किसी भी समारोह को खास बना देता है। आज हम आपके लिए 3 ऐसे खूबसूरत वेलवेट सूट डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप शादी के किसी भी फंक्शन में जा सकती हैं। 

वेलवेट का अनारकली सूट

वेलवेट का अनारकली सूट हमेशा से ही शाही लुक देने के लिए जाना जाता है। इसकी खूबसूरती और भारी कढ़ाई इसे शादी जैसे मौके के लिए आदर्श बनाती है। वेलवेट अनारकली सूट में अक्सर जरी, ज़रदोजी या सिल्वर-गोल्डन थ्रेड वर्क होता है, जो इसकी शोभा बढ़ा देता है। इस डिजाइन में गहरे रंग जैसे मरून, नेवी ब्लू, या एमराल्ड ग्रीन का चयन करें, जो वेलवेट फैब्रिक पर और भी ज्यादा उभर कर दिखते हैं। 

अनारकली वेलवेट सूट

वेलवेट का शरारा सूट

वेलवेट का शरारा सूट एक बेहद ही आकर्षक और ट्रेंडिंग विकल्प है। शरारा सूट में आपको पारंपरिक लुक और मॉडर्न फैशन का बेहतरीन संयोजन मिलता है। वेलवेट फैब्रिक का शरारा सूट खासतौर पर तब पहना जा सकता है, जब आप किसी मेहंदी, संगीत या हल्दी जैसे कार्यक्रम में जा रही हों। इसमें गहरे रंग के वेलवेट के साथ कांजीवरम या सिल्क की कढ़ाई का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लगता है।  

शरारा वेलवेट सूट 

वेलवेट का स्ट्रेट कट सूट 

अगर आप साधारण और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो वेलवेट का स्ट्रेट कट सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह डिज़ाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो शादी में ग्लैमर और ग्रेस को बैलेंस करना चाहती हैं। स्ट्रेट कट सूट में आप गहरे नीले, लाल, या काले रंग का चयन कर सकती हैं, जो वेलवेट के साथ बेहद आकर्षक लगता है। 

स्ट्रेट कट वेलवेट सूट 

शादी के मौकों पर वेलवेट सूट पहनना हमेशा एक बेहतरीन और शाही विकल्प होता है। इसकी खूबसूरती, रिच टेक्सचर, और स्टाइल आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लगा देते हैं। अनारकली, शरारा और स्ट्रेट कट वेलवेट सूट के इन डिजाइनों में से किसी भी विकल्प को चुनकर आप शादी में सबसे अलग और आकर्षक नजर आ सकती हैं।