Tinnitus Disease: कई लोगों को अचानक कानों में सीटी की आवाज सुनाई देने लगती है। कुछ सेकंड तक ये आवाज महसूस होने के बाद गायब हो जाती है। आप भी अगर ऐसा महसूस करते हैं तो इसे लेकर लापरवाही न करें, क्योंकि ये एक बीमारी हो सकती है। कान में सीटी की आवाज या अन्य तरह की आवाजें सुनाई देना टिनिटस डिजीज के लक्षण हो सकते हैं। ये बीमारी बढ़ती उम्र के साथ ही ध्वनि प्रदुषण की वजह से हो जाती है। इसका समय रहते इलाज कराना जरूरी है, वरना गंभीर स्थिति में बहरापन तक आ सकता है।
जो लोग ज्यादा नॉइज़ पॉल्यूशन के बीच रहते हैं उनमें टिनिटस के होने का रिस्क बढ़ जाता है। मायोक्लीनिक के मुताबिक टिनिटस एक कॉमन प्रॉब्लम है और ये 15 से 20 प्रतिशत लोगों को प्रभावित करती है।
क्या है टिनिटस डिजीज?
कान में अचानक सीटी का बजना, अलग-अलग आवाजें गूंजना ये सब टिनिटस डिजीज के संकेत हैं। ध्वनि प्रदूषण के बीच ज्यादा रहने पर कई लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस स्थिति में टिनिटस डिजीज हो जाती है। इस बीमारी में कान में सीटी या आवाज गूंजने का एहसास होता है। हालांकि असल में ऐसा नहीं रहता है।
इसे भी पढ़ें: Eye Health: दूर की नज़र हो गई है कमज़ोर? बादाम के साथ मिलाकर खाएं ये हरे बीज, जल्द दिखेगा असर
हमारी सुनने की क्षमता 70 से 80 डेसिबल की होती है, लेकिन इससे ज्यादा साउंड के बीच में ज्यादा वक्त तक रहने से सुनने की क्षमता प्रभावित होती है। यहां तक कि बहरापन भी आ सकता है। ज्यादा ट्रैवल करने वाले लोगों को टिनिटस का रिस्क ज्यादा रहता है।
इसे भी पढ़ें: Tingling in Feet: बार-बार होती है पैरों में झनझनाहट, 5 बीमारियों के हो सकते हैं संकेत, पहले ही पकड़ लें डिज़ीज
इस तरह करें खुद का बचाव
टिनिटस की बीमारी से बचने के लिए नियमित चेकअप कराना चाहिए। जिन लोगं के घर मुख्य सड़कों के नजदीक हैं या वे ड्रायवर, डिलीवरी बॉय हैं तो वे रेगुलर ईयर चेकअप कराएं। हाई रिस्क में आने वाले लोगों को ईयर मास्क लगाकर रखना चाहिए। अगर कान में लगातार सीटी बजे या फिर आवाजें सुनाई दें तो डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिए।