Logo
Doctor Advice: क्या आपको भी सर्दियों में डेंड्रफ की समस्या होती है? अगर हां, तो आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब के लिए हरिभूमि लेकर आया आपके लिए Ask Me मतलब यहां आप अपनी हेल्थ के जुड़े सवाल पूछ सकते है।

डॉ.आर.पी. सिंह (Dr. RP Singh)
सीनियर फिजिशियन, एनसीआर

Doctor Advice: क्या आपको भी सर्दियों में बालों में डेंड्रफ की समस्या है? अगर हां, तो आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। ये तो सिर्फ एक समस्या है। हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। यदि आपके साथ कोई प्रॉब्लम है और उससे जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं, बेझिझक हमें सवाल भेज सकते हैं। जी हां, ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब के लिए हरिभूमि लेकर आया है Ask Me मतलब डॉक्टर की सलाह। इसके तहत आप हेल्थ से जुड़े सवालों को देश के जाने-माने डॉक्टर से पूछ सकते हैं।

स्वास्थ्य से जुड़े कुछ सवालों के जवाब नीचे दिए हुए है... 

सवाल: मेरी उम्र 61 वर्ष है। दो महीने पहले मैंने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के बाद भी मेरी आंखों की समस्या पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। अभी भी मुझे धुंधला दिखाई पड़ता है और अकसर आंखों से पानी निकलता रहता है। ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?-कपिल, महेंद्रगढ़
जवाब: ऑपरेशन कराने के कुछ समय बाद तक इस तरह की समस्या कई बार देखी जाती है, लेकिन अगर आपको ऑपरेशन कराए हुए काफी समय हो गया और फिर भी परेशानी आ रही है तो जरूर आपको एक बार डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। जिस डॉक्टर से ऑपरेशन कराया है, वहां दिखाने के बाद आराम नहीं मिल रहा है तो जरूर आपको एक बार डॉक्टर बदल लेना चाहिए। यानी सेकेंड ओपिनियन लेनी चाहिए।

सवाल: मेरी उम्र 27 वर्ष है। मेरे चेहरे पर अकसर कील-मुंहासे निकल आते हैं। मैं कई तरह के फेस-वॉश और क्रीम यूज कर चुका हूं लेकिन उनसे कोई खास फायदा नहीं हुआ। प्लीज मुझे मेरी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन बताएं।-राहुल, बिलासपुर
जवाब: आपको त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। जैसा आप बता रहे हैं कि पहले कई तरह के फेसवॉश का इस्तेमाल कर रखा है। तरह-तरह की फेस वॉश से भी स्किन में समस्या आ जाती है, इसलिए अभी किसी तरह का फेसवॉश इस्तेमाल ना करें और डॉक्टर से संपर्क करें। उसकी एडवाइस के बाद ही कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल करें।

सवाल: मेरी उम्र 54 वर्ष है। अकसर ही मेरे हाथ-पैरों में सूजन हो जाती है। कभी-कभी तो चेहरा भी सूजा हुआ लगता है। क्या ये किसी बीमारी का लक्षण है? मुझे क्या करना चाहिए, कृपया उचित मार्गदर्शन करें। -सुशील, रायपुर
जवाब: आपकी बीमारी के लक्षण सुनकर, बगैर जांच कराए कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन कई बार हाथ-पैरों में सूजन शुगर बढ़ने की वजह से भी हो जाती है। क्या आप शुगर के पेशेंट हैं? अगर हैं तो जरूर आपको सबसे पहलेआपको शुगर लेवल की जांच करवानी चाहिए, अगर शुगर नॉर्मल है तो भी आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। बिना जांच कराए कोई उपचार नहीं बताया जा सकता है।

सवाल: मेरी उम्र 35 वर्ष है। सर्दी के मौसम में मेरे बालों में बहुत ज्यादा डेंड्रफ हो जाते हैं। साथ ही सिर में खुजलाहट-सी बनी रहती है। कृपया बताएं, क्या मुझे इसके लिए मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की जरूरत है?-सचिन, महासमुंद
जवाब: सर्दी के मौसम में डेंड्रफ होने की समस्या काफी देखी जाती है। इसकी एक वजह यह है कि कई लोग सर्दियों में प्रॉपर सिर नहीं धोते हैं या फिर ज्यादातर समय कैप या मफलर लगाते हैं, जिससे उचित देखभाल नहीं हो पाती है। सबसे पहले आप किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें, उसकी एडवाइस के बाद ही आप किसी हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें।

सवाल: मेरी उम्र 48 वर्ष है। पिछले कुछ दिनों से रह-रहकर मेरे कान में दर्द शुरू हो जाता है। कभी-कभी टीस के साथ कानों में घरघराहट जैसी आवाज आती है। कृपया मेरी इस समस्या का समाधान बताएं।-कार्तिक, भोपाल 
जवाब: कान के दर्द को आप हल्के में ना लें, कई बार यह गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो जाता है। क्या आपके कान से लिक्विड बहता भी है? अगर ऐसा है तो आपको तुरंत ईएनटी के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कई बार कान की हड्डी में प्रॉब्लम होती है। कान की हड्डी गलने लगती है। समय पर उपचार ना होने की वजह से बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।

नोट: अगर आपको भी घर बैठे फ्री में किसी हेल्थ टॉपिक पर डॉक्टर का कंसल्ट चाहिए हो तो आप हरिभूमि.कॉम के मेल आईडी- hbdigitalfirst@gmail.com पर अपने सवाल भेज सकते है।

5379487