मानसून में फ्रिजी हेयर से हैं परेशान, तो अपनाएं होममेड कंडीशनर

22 Jul 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

मानसून में बाल अक्सर फ्रिजी हो जाते हैं जिसके चलते बाल काफी रूखे और बेजान दिखने लगते हैं।

ऐसे में शैम्पू के बाद बालों में कंडिशन करना बेहद जरूरी होता है, लेकिन आज हम आपको होममेड कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं...

नारियल का दूध और गुलाब जल का बना होममेड कंडीशनर बालों के लिए फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए चार बड़े चम्मच नारियल का दूध लें।

अब इसमें दो चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स करें और अपने बालों के स्कैल्प पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद शैम्पू से धो लें। इसे लगाने से बाल मुलायम होंगे।

शहद और जैतून के तेल का कंडीशनर बनाने के लिए दो बड़े चम्मच शहद में चार बड़े चम्मच जैतून का तेल मिक्स करें।

फिर इसे अपने बालों पर लगाएं और लगभग 30 मिनट तक शॉवर कैप से ढक कर रखें। इसके बाद किसी माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश करें।

एलोवेरा और जैतून के तेल का कंडीशनर बनाने के लिए दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें। उसमें दो बड़े चम्मच जैतून के तेल को मिक्स करें। फिर उसे अपने बालों पर लगाएं और 25-30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें।