11 Jun 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
मुल्तानी मिट्टी को त्वचा के लिए वरदान माना जाता है। गर्मियों में ये कील-मुहांसों से लेकर टैनिंग और सनबर्न जैसी कई समस्याओं से छुटाकारा दिलाने में मदद करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी को इन 4 चीजों के साथ इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे। जिससे आप अपनी त्वचा में जादुई निखार ला सकती हैं।
दूध में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से चेहरे पर गुलाबी निखार आता है और गर्मियों में आपकी ड्राई स्किन भी मुलायम हो जाएगी।
गर्मियों में ऑयली स्किन को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद है औरअगर आप इसमें शहद मिलाकर लगाती हैं, तो आपकी स्किन को काफी खूबसूरत हो जाएगी।
इन दोनों चीजों के मिश्रण को अप्लाई करने के बाद 10-15 मिनट तक छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें। आप हफ्ते में 2-3 बार इस नुस्खे को ट्राई कर सकती हैं।
दही के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से भी स्किन काफी ग्लोइंग होती है। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल भी ऐड कर सकती हैं।
नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं और इसे अगर आप मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाती हैं, तो आपकी त्वचा पर शानदार निखार आएगा।