Mumbai Express Highway Accident: श्रद्धालुओं को लेकर डोंबिवली से पंढरपुर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर बस और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के बाद बस खाई में गिर गई। एक्सीडेंट में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 40 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को MGM अस्पताल में भर्ती कराया है। मुंबई पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।
#WATCH | Mumbai | Four people died and several others were injured after a bus collided with a tractor and fell into a ditch near the Mumbai Express Highway. All the injured were admitted to the nearby MGM Hospital: Pankaj Dahane, DCP Navi Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 15, 2024
The bus with devotees… pic.twitter.com/4HY3vdPVEp
दयानम भोईर ने क्या कहा, देखें वीडियो
एक्सीडेंट के समय बस में मौजूद दयानम भोईर ने बताया कि टक्कर के बाद उनके ऊपर तीन-चार लोग आकर गिरे। बाहर आने के बाद दयानम ने चार अन्य यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। जो बाहर नहीं निकल पाए, वो मुश्किल में पड़ गए।
#WATCH | Dayanam Bhoir who was on the bus at the time of the accident, says, "3-4 people were over me. Once I came out, I helped 4 other people to come out. Those who couldn't manage to get out of the bus were in trouble." pic.twitter.com/EusyO3zmUB
— ANI (@ANI) July 15, 2024
तीन घंटे तक यातायात बाधित
हादसे के बाद मुंबई-लोनावाला लेन पर वाहनों की आवाजाही काफी देर तर बाधित रही। बस को क्रेन की मदद से निकाला जा सका और तीन घंटे बाद लेन पर यातायात फिर से शुरू हो सका। डीसीपी पंकज दहाणे ने बताया कि हादसे नवी मुंबई पुलिस के क्षेत्राधिकार में हुआ है। श्रद्धालुओं से भरी बस डेंबिवली के केसर गांव से पंढरपुर जा रही थी।
#WATCH नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया, "आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर लोग एक निजी बस से पंढरपुर जा रहे थे। बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई और खाई में गिर गई। 42 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 3 को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।… https://t.co/PBNZP2PQkR pic.twitter.com/MIswK6lYM0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
जानें क्या बोले डीसीपी
मुंबई डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि सोमवार सुबह एक बजे मुंबई एक्सप्रेस हाईवे हादया हुआ। डोंबिवली के केसर गांव के 54 लोग एक निजी बस से आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर जा रहे थे। बस एक ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिर गई। 42 लोग घायल हुए हैं। घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है।