Logo
Faisal Patel Breaks Ties with Congress: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। फैसल ने 'X' पर भावुक पोस्ट कर इसकी वजह बताई है।

Faisal Patel Breaks Ties with Congress: गुजरात में सियासत से जुड़ी बड़ी खबर है। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कांग्रेस का हाथ छोड़ने की घोषणा की है। फैसल ने शुक्रवार (14 फरवरी) को सोशल मीडिया  'X'  पर पोस्ट कर कांग्रेस छोड़ने की वजह बताई है।  फैसल ने कहा कि वह दर्द, पीड़ा और निराशा के कारण कांग्रेस छोड़ रहे हैं। अपने भावुक पोस्ट में फैसल पटेल ने साझा किया कि कांग्रेस के साथ उनका सफर चुनौतीपूर्ण रहा है। 

undefined

फैसल पटेल ने क्या कहा?
एक्स पोस्ट में फैसल ने लिखा है कि बहुत दर्द और पीड़ा के साथ मैंने कांग्रेस के लिए काम करना बंद करने का फैसला किया है। यह कई वर्षों की एक कठिन यात्रा रही है। मेरे दिवंगत पिता @ahmedpatel ने अपना पूरा जीवन देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए काम करते हुए दे दिया। मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की, लेकिन हर कदम पर मुझे मना कर दिया गया।

कांग्रेस हमेशा की तरह मेरा परिवार रहेगी
फैसल ने आगे लिखा कि मैं हर संभव तरीके से मानवता के लिए काम करना जारी रखूंगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह मेरा परिवार रहेगी। मैं सभी कांग्रेस नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया है।

कौन थे अहमद पटेल?
फैसल पटेल के पिता अहमद पटेल का 25 नवंबर 2020 को  71 साल की उम्र में निधन हुआ था। अहमद पटेल लंबे समय तक कांग्रेस के साथ काम कर चुके हैं। अहमद पटेल को कांग्रेस का मास्‍टरमाइंड भी कहा जाता था। कांग्रेस की राजनीत‍िक यात्रा में उनकी राय की अहम भूमिका होती थी। अहमद पटेल सोनिया गांधी के राजनीत‍िक सलाहकार थे। अहमद ने राजनीतिक सफर की शुरुआत नगरपालिका के चुनाव से की थी।  तीन बार 1977, 1980 और 1984 में लोकसभा सांसद रहे। पांच बार 1993,1999, 2005, 2011 और 2017 में राज्यसभा सांसद रहे। 

5379487