Logo
Air Marshal:एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह मौजूदा वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी की जगह लेंगे। एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह बीते 38 सालों से वायुसेना में कार्यरत हैं।

Air Marshal : एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह भारतीय वायुसेना के अगले चीफ होंगे। अमरप्रीत सिंह फिलहाल वायुसेना में उप-प्रमुख के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। अगामी 30 सितंबर 2024 को वायुसेना प्रमुख का पद संभालेंगे। वो वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी की जगह लेंगे। बता दें कि एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर सन 1964 को हुआ था। वह 1 फरवरी 2023 से भारतीय वायुसेना में बतौर उप प्रमुख अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह ने अपने सर्विस के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वह 21 दिसंबर 1984 को वायुसेना एकैडमी में तैनात हुए थे। वह वायुसेना में बीते 38 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

बड़े ऑपरेशन्स को दे चुके हैं अंजाम 
अमरप्रीत सिंह ने अपने करियर के दौरान कई बड़े ऑपरेशन्स को संभाला है। वो फाइटर स्क्वाड्रन और फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाल चुके हैं। पायलट के रूप में उन्होंने मॉस्को, रूस में मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया था। वह राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र में परियोजना निदेशक (उड़ान परीक्षण) भी थे। 

तेजस की उड़ान का परीक्षण कर चुके हैं
अमरप्रीत सिंह को लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस की उड़ान के परीक्षण का काम दिया गया था। उन्होंने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर और पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी के अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं वायुसेना उप-प्रमुख का पदभार संभालने से पहले वह मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।

यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा: श्रीराम मंदिर में भी बांटे थे तिरुपति के लड्डू, PM मोदी सहित 8000 हस्तियों ने प्राण प्रतिष्ठा में की थी शिरकत

5379487