Logo
Amul milk price reduced: दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने शुक्रवार (24 जनवरी) को अपने 1 लीटर दूध पैक की कीमत में 1 रुपए की कटौती की घोषणा की। ये कौती अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल 1 किलोग्राम पैक के लिए की गई है।

Amul milk price reduced: भारत की प्रमुख दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने गणतंत्र दिवस से पहले आम लोगों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने शुक्रवार (24 जनवरी) को अपने 1 लीटर दूध पैक की कीमत में 1 रुपए की कटौती की घोषणा की। नई कीमतें तुरंत लागू होंगी।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल 1 किलोग्राम पैक में दूध की कीमत में 1 रुपए की कमी की है।

Amul milk price reduced: देखें नई और पुरानी कीमतें

पैकेट पुरानी कीमत नई कीमत
अमूल गोल्ड (1 लीटर) 66 रुपए 65 रुपए
अमूल टी स्पेशल (1 लीटर) 62 रुपए 61 रुपए
अमूल फ्रैश (1 लीटर) 54 रुपए 53 रुपए

नई कीमतें तुरंत लागू होंगी
कीमत में की गई कटौती दूध के 1 किलोग्राम पैक पर लागू होगी। उपभोक्ता अब संशोधित दरों पर अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल खरीद सकते हैं, जिसका उद्देश्य दूध को और अधिक किफायती बनाना है। कंपनी ने कहा है कि यह कटौती उपभोक्ताओं को अधिक लाभ पहुंचाने की योजना के रूप में की गई है।

5379487