Anmol Bishnoi Extradition: मुंबई पुलिस ने अमेरिका में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी अधिकारियों की ओर से  इत्तला किए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई को भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की है। अनमोल बिश्नोई पर कई हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल होने का आरोप है, जिसमें अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला भी शामिल है। 

कोर्ट में दी गई जानकारी, जल्द लाएंगे भारत
पिछले महीने मुंबई पुलिस ने विशेष अदालत में एक याचिका दाखिल कर अनमोल बिश्नोई की प्रत्यर्पण प्रक्रिया को मंजूरी मांगी थी। पुलिस ने 16 अक्टूबर को अदालत को जानकारी दी कि वे अनमोल को भारत लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। सलमान खान से जुड़े मामले में अनमोल बिश्नोई को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पुलिस ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। 

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में संदिग्ध
अनमोल बिश्नोई को सलमान खान के घर के बाहर अप्रैल में हुई फायरिंग में भी प्रमुख संदिग्ध के रूप में नामजद किया गया है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की सूची में अनमोल का नाम शामिल होने के साथ ही उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एजेंसी द्वारा उन्हें 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में डाला गया है। 

अमेरिका और कनाडा ट्रैवेल करते रहता है अनमोल
सूत्रों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु मौजूदा समय में कनाडा में रहता है। वह नियमित रूप से अमेरिका आते जाते रहता है। हाल ही में, भारत सरकार की ओर से अनमोल बिश्नोई पर ईनाम का ऐलान किया गया है। पुलिस का मानना है कि अमेरिका और कनाडा के बीच नियमित ट्रैवेल करने वाले अनमोल के बारे में जल्द ही कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं। ऐसे में उसे गिरफ्तार करने में आसानी हो सकती है। 

बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड में भी संदिग्ध है अनमोल
12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में पूर्व महाराष्ट्र मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला भी अनमोल बिश्नोई से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि अनमोल ने इस हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। अनमोल को जल्द से जल्द अरेस्ट करने की कोशिश जारी है। 

कोर्ट में दो आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
मुंबई की अदालत ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में शामिल दो आरोपियों में से एक की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अदालत का मानना है कि इस फायरिंग का मकसद सलमान खान को नुकसान पहुंचाने का था, और यह सब अनमोल बिश्नोई के इशारे पर किया गया। इस मामले में लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को मुख्य आरोपी बनाया गया है।