Logo
महाराष्ट्र के नागपुर में सेना के जवान ने अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ स्टाइल में अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर किया। फौजी ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए ऐसा दिमाग लगाया कि पुलिस भी हैरान रह गई।

महाराष्ट्र के नागपुर में सेना के जवान ने अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ स्टाइल में अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर कर दिया। फौजी ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए ऐसा दिमाग लगाया कि पुलिस भी हैरान रह गई। हालांकि उसकी एक गलती भारी पड़ गई और उसकी पोल पुलिस के सामने खुल गई।

नागपुर में अजनी के रहने वाले सेना के जवान अजय वानखेड़े पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को नागपुर के पास बूटीबोरी के जंगल में दफना करने का आरोप लगा है। पुलिस ने 33 साल के अजय वानखेड़े को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, अजय का 32 वर्षीय ज्योत्सना आकरे के साथ प्रेम -प्रसंग चल रहा था। ज्योत्सना उस पर शादी का दबाव बना रही थी, इसीलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया। 

मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी मुलाकात
पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। ज्योत्सना तलाकशुदा थी और उसने शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर अपना नाम रजिस्टर करवाया था। दोनों कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, ज्योत्सना ने वानखेड़े पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। 

ज्योत्सना का दबाव जब वह बर्दाश्त नहीं करा पाया तो मारने की साजिश रच डाली। पुलिस का मानना ​​है कि वानखेड़े ने ज्योत्सना को बूटीबोरी के पास एक सुनसान जगह पर बुलाया। वहां पहले उसे शराब पिलाई और उसके बेहोश होने के बाद उसकी हत्या कर दी। वानखेड़े ने फिर लाश को दफनाने के बाद उस गड्ढे को पत्तों और पेड़ की शाखाओं से ढक दिया और उस पर पत्थर भी रख दिए, ताकि वह जंगल की जमीन जैसा दिखे।

फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह पुलिस को किया गुमराह
वानखेड़े ने ज्योत्सना की हत्या करने के बाद फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह वर्धा रोड से गुजर रहे एक ट्रक में उसका मोबाइल फेंक दिया। इसके बाद वानखेड़े पुणे चला गया और वहां काफी वक्त तक आर्मी अस्पताल में भर्ती रहा। दूसरी ओर ज्योत्सना का काफी दिनों तक पता नहीं चलने पर पुलिस में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने जब मोबाइल की लोकेशन ट्रेस किया तो वह अलग-अलग जगहों पर दिखाई दे रही थी। 

पुलिस ने लोकेशन का पता लगाते हुए एक ट्रक ड्राइवर को पकड़ तो पता चला कि उसने मोबाइल में अपना सिम कार्ड लगा लिया था और काम के सिलसिले में देशभर में घूम रहा था। इससे पुलिस को लगा कि ज्योत्सना भाग गई है या इधर-उधर घूम रही है। ऐसे में पुलिस उसके प्रेमी वानखेड़े से पूछताछ करने पहुंची तो वह अदालत जा पहुंचा। उसने सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत की गुहार लगाई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

पुलिस का शक कैसे गहराया
वानखेड़े के इस कदम से पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो शुरुआत में तो अपना जुर्म कबूल करने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने जब सख्ती की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद वह पुलिस को उस जगह पर भी ले गया, जहां उसने शव दफनाया था। पुलिस ने वहां से शव को निकलवाया तो मामला साफ हुआ। 

यह भी पढ़ें : Building Collapse: बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 मजदूरों की मौत, कई के मलबे में दबे होने की आंशका

5379487