Dahod Road Accident: गुजरात के दाहोद में भीषण हादसा हो गया। शनिवार (15 फरवरी) को महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी पर्यटक वैन खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। छह घायल हैं। हादसा लिमखेड़ा के पास देर रात 2.30 बजे हुआ।
हादसे में इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, 10 श्रद्धालुओं से भरी पर्यटक वैन इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में अंकलेश्वर निवासी देवराज नकुम (49), उनकी पत्नी जासुबा (47), धोलका निवासी सिद्धराज डाभी (32) और रमेश गोस्वामी (47) की मौत हो गई। 6 लोग घायल हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों के परिजनों को सूचना दी। परिवार वालों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
तीन बार पलटी कार
गुजरात में अहमदाबाद में शनिवार को सड़क हादसा हुआ। दाहोद से सालंगपुर हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित तीन बार पलटी। हादसे में कार सवार 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को धंधुका के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में भीषण हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो की बस से भिड़ंत; महाकुंभ आ रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे हादसा, 10 की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (14 फरवरी) की रात महाकुंभ में स्नान करने आ रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार बोलेरो की बस से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि श्रद्धालु उछलकर सड़क पर गिरे। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो में ही फंस गए। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 19 घायल हैं। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बोलेरो से निकाला।