Waqf Bill Controversy: लोकसभा और राज्यसभा में 'वक्फ संशोधन विधेयक' पास हो गया है। बिल पास होते ही बिहार, UP सहित कई राज्यों में घमासान मचा है। विपक्ष और मुस्लिम समुदाय के लोग बिल का विरोध कर रहे हैं। यूपी में हाई अलर्ट है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बिहार में JDU ने वक्फ बिल संशोधन पर मोदी सरकार का समर्थन किया है। इसके बाद से CM नीतीश कुमार की पार्टी में घमासान मचा है। बिल को समर्थन देने से नाराज 4 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।
नीतीश पर निशाना साधने वाला पोस्टर
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर NRC और वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला पोस्टर लगाया गया। pic.twitter.com/FEI9nvMfvQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती
कांग्रेस पार्टी वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने 'X' पर पोस्ट कर घोषणा की है। बता दें कि एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके (DMK) पहले ही वक्फ संशोधन विधेयक की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान कर चुकी है।
The INC's challenge of the CAA, 2019 is being heard in the Supreme Court.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 4, 2025
The INC's challenge of the 2019 amendments to the RTI Act, 2005 is being heard in the Supreme Court.
The INC’s challenge to the validity of the amendments to the Conduct of Election Rules (2024) is being…
40 जिलों में पुलिस का फ्लैग मार्च
उत्तर प्रदेश में वक्फ संशोधन बिल का विपक्ष और मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं। यूपी में हाई अलर्ट है। मथुरा-वाराणसी समेत 40 जिलों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। लखनऊ में दरगाहों और मस्जिदों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
2. लेकिन दुःख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाज़ी में लाकर जो इसे पास कराया है यह उचित नहीं और अब इस बिल के पास हो जाने पर यदि सरकारें इसका दुरुपयोग करती हैं तो फिर पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी अर्थात् ऐसे में इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है। (2/2)
— Mayawati (@Mayawati) April 4, 2025
बसपा मुसलमानों के साथ खड़ी होगी
वक्फ बिल पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिल को जल्दबाजी में लाया है। अगर इसे समझने के लिए जनता को और समय दिया जाता, तो अच्छा होता। अगर इसका दुरुपयोग हुआ तो बसपा मुसलमानों के साथ खड़ी होगी।
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हमने स्थगन प्रस्ताव भी लाया है, कल भी नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया था। यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर सबसे बड़ा हमला होने जा रहा है, देश के लोग इससे चिंतित हैं। हम सरकार से जवाब मांग रहे हैं लेकिन सरकार भाग रही है...… https://t.co/8e6HOFriN3 pic.twitter.com/8vqUQVApvr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
हमें जवाब चाहिए
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हमने स्थगन प्रस्ताव भी लाया है, कल भी नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया था। यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर सबसे बड़ा हमला होने जा रहा है, देश के लोग इससे चिंतित हैं। हम सरकार से जवाब मांग रहे हैं लेकिन सरकार भाग रही है। वित्त मंत्रालय कोई जवाब नहीं दे रहा है, हमें जवाब चाहिए।
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मैं समझता हूं कि जिन लोगों ने नागरिकता कानून के समय देश के आम गरीब मुसलमानों में भ्रम फैलाया, शाहीन बाग बनाया, वही लोग आज भ्रम फैला रहे हैं। लोगों ने देखा कि किसी की नागरिकता नहीं गई, लोग अब देखेंगे कि यह(वक्फ संशोधन विधेयक)… pic.twitter.com/uCZnIEKBrg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
जो लूट रहे थे, उन्हीं तकलीफ
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं समझता हूं कि जिन लोगों ने नागरिकता कानून के समय देश के आम गरीब मुसलमानों में भ्रम फैलाया, शाहीन बाग बनाया, वही लोग आज भ्रम फैला रहे हैं। लोगों ने देखा कि किसी की नागरिकता नहीं गई, लोग अब देखेंगे कि यह (वक्फ संशोधन विधेयक) गरीब मुसलमानों और महिलाओं के जीवन में मुस्लिम समाज के लिए कितना उपयोगी है। जो लोग आज तक लूट रहे थे, उन्हीं को ज्यादा तकलीफ है।
लखनऊ में अलर्ट
लखनऊ पुलिस वक्फ संशोधन विधेयक बिल को लेकर अलर्ट मोड पर है। पुलिस प्रशासन ने शहर में 61 हॉटस्पाट को चिह्नित किए हैं। जहां पर ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। शहर में टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, ऐशबाग ईदगाह, बिल्लौचपुरा, मदेयगंज मसालची टोला, बुलाकी अड्डा समेत सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किए जाने के बाद शुक्रवार की नमाज से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर DCP पश्चिम, लखनऊ विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, "आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर बड़ी मस्जिद में फोर्स तैनात की गई है। इसके अलावा हम… pic.twitter.com/OvUwNMUoll
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
कहीं भी बात होगी तो कार्रवाई की जाएगी
DCP विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर बड़ी मस्जिद में फोर्स तैनात की गई है। इसके अलावा हम सभी मस्जिदों पर निगरानी रख रहे हैं। कोई भी इस तरह के प्रदर्शन की बात ना हो, इसके साथ ही ड्रोन कैमरा भी लगाया गया है और CCTV से निगरानी की जा रही है... सोशल मीडिया सेल 24X7 निगरानी कर रहा है और हर चीज पर नजर रखी जा रही है। कहीं भी इस तरह की बात होगी तो कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में 4 मुस्लिम नेताओं ने छोड़ी पार्टी
वक्फ बिल संशोधन बिल पर JDU ने मोदी सरकार का समर्थन किया है। इसके बाद से CM नीतीश कुमार की पार्टी में घमासान मचा हुआ है। बिल को समर्थन देने से नाराज 4 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक, प्रदेश महासचिव सिए मो. तबरेज सिद्दीकी अलीग, भोजपुर से पार्टी सदस्य मो. दिलशान राईन और मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी छोड़ दी। हालांकि, पार्टी ने उनके दावों को खारिज करते हुए कहा है कि इनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
'नीतीश कुमार सेक्युलर थे, हैं और रहेंगे..
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कि 'नीतीश कुमार सेक्युलर थे, हैं और रहेंगे.. लेकिन पार्टी के नेता नहीं है। वो आरक्षण विरोधी हैं। उनका पार्टी पर कोई कंट्रोल नहीं है। पप्पू यादव ने आगे किहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। उनकी पार्टी में 90% नेता SC/ST के खिलाफ हैं।