Deep State Row: बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से जुड़े एक संगठन के साथ रिश्ते रखने का आरोप लगाया है। पार्टी ने रविवार को दावा किया कि यह संगठन कश्मीर को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में सपोर्ट करता है। इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर OCCRP की रिपोर्ट्स का इस्तेमाल करने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल को आला दर्जे का गद्दार कहा था। यह मु्द्दा पिछले हफ्ते लोकसभा में भी गूंज। आज (सोमवार को) केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि हमें देश विरोधी ताकतों से मिलकर लड़ना होगा। विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार रहे।
कश्मीर मुद्दे पर विदेशी हस्तक्षेप का आरोप
बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि सोनिया गांधी का फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (FDL-AP) फाउंडेशन से जुड़ाव भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को दर्शाता है। पार्टी ने कहा कि इस फाउंडेशन ने कश्मीर को एक अलग इकाई मानने का समर्थन किया है। बीजेपी ने बयान में कहा कि इससे साफ हो चुका है कि विदेशी ताकतें भारत के आंतरिक मामलों और राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं।”
राहुल पर OCCRP के इस्तेमाल का आरोप
बीजेपी ने पहले यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अडाणी समूह पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान OCCRP (ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट) द्वारा पब्लिश की गईं रिपोर्ट्स को आधार बनाया, जिसे भारत विरोध रुख रखने वाले अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन से फंडिंग मिलती है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जॉर्ज सोरोस को अपना ‘पुराना मित्र’ कहा था, जिससे कांग्रेस और सोरोस के बीच संबंध उजागर होते हैं।
BJP ने अमेरिका पर भी उठाए सवाल
बीजेपी ने इससे पहले आरोप लगाया था कि अमेरिकी “डीप स्टेट” OCCRP और राहुल गांधी के साथ मिलकर भारत की छवि को खराब करने और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने की साजिश कर रहा है। हालांकि, अमेरिकी दूतावास ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें 'निराशाजनक' बताया और कहा कि अमेरिका हमेशा मीडिया स्वतंत्रता का समर्थन करता है।
निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अमेरिकी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अमेरिका ने माना है कि OCCRP को उनकी सरकार से फंडिंग मिलती है और जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन भी इसे फंड करता है। OCCRP और सोरोस का मुख्य उद्देश्य भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना और मोदी सरकार की छवि खराब करना है।'
राजीव गांधी फाउंडेशन पर भी आरोप
बीजेपी ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले राजीव गांधी फाउंडेशन पर भी विदेशी फंडिंग का आरोप लगाया और कहा कि यह फाउंडेशन भी जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से वित्तीय मदद लेता रहा है। यह विवाद भारतीय राजनीति में एक नई बहस छेड़ चुका है, जहां विदेशी फंडिंग और भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।