Logo
4 जून 2024 को देश की 543 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है। निर्वाचन आयोग के चुनावी रुझानों के मुताबिक, BJP की उम्मीदवार कंगना रनौत को मंडी सीट पर बढ़त मिल रही है। उनके सामने कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह खड़े हैं।

Kangana Ranaut Leading in Mandi: 4 जून 2024 को देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान की काउंटिंग शुरू हो चुकी है। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स चुनाव मैदान पर खड़े हैं। इस बार सबसे ज्यादा एक्ट्रेस कंगना रनौत चर्चा में हैं। वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। वह अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी पार्टी की उम्मीदवार हैं।

रुझानों में आगे चल रहीं कंगना
निर्वाचन आयोग के चुनावी रुझानों के मुताबिक, कंगना रनौत को 4 जून की दोपहर 1 बजे तक 4.5 लाख से अधिक वोट पड़े हैं। वह विपक्षी कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से 65 हजार मतों से आगे चल रही हैं। आपको बता दें, इस साल कंगना पहली बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। वहीं परिणाम के रुझान ये साफ कह रहे हैं कि कंगना को मंडी सीट पर कांग्रेस से बढ़त मिल रही है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि वह इस सीट पर भारी मतों से विजयी हो सकती हैं।

Kangana Ranaut Leading in Mandi
 

विक्रमादित्य सिंह पर साधा निशाना
इसी बीच मंगलवार को जारी काउंटिंग के दौरान सामने आ रहे रुझानों पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने विक्रमादित्य सिंह की टिप्पणी पर भी जवाब देते हुए ANI से कहा- "मंडी ने बेटियों के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया। जहां तक ​​मेरे मुंबई जाने की बात है, ये हिमाचल प्रदेश मेरी जन्मभूमि है... और मैं यहां के लोगों की सेवा करना जारी रखूंगी। इसलिए, मैं कहीं नहीं जा रही हूं... हां शायद, किसी और को अपना बैग पैक करके निकलना होगा, क्योंकि मैं कहीं नहीं जा रही।"

 

 

5379487