Logo
Aaj ka Temperature: देश (India) में आज का मौसम (सोमवार, 14 अप्रैल) को कैसा रहेगा? मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित 22 राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।

Aaj ka Temperature: देश (India) में आज का मौसम (सोमवार, 14 अप्रैल) को कैसा रहेगा? मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित 22 राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। झारखंड के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। ओडिशा में बिजली गिरने की आशंका है। तेलंगाना के कुछ इलाकों में हीटवेव और गुजरात में उमस भरी गर्मी हो सकती है। राजस्थान में हीटवेव का नया दौर शुरू होगा। पंजाब, हरियाणा सहित कई प्रदेशों में गर्मी का पारा बढ़ेगा। आइए जानते हैं कि देशभर के मौसम को लेकर IMD की रिपोर्ट क्या कहती है?

इन राज्यों में बारिश-आंधी का अलर्ट 
मौसम विभाग ने सोमवार (14 अप्रैल) को MP, UP, CG, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। झारखंड के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। ओडिशा में बिजली गिरने की आशंका है। तेलंगाना के कुछ इलाकों में हीटवेव और गुजरात में उमस भरी गर्मी हो सकती है। राजस्थान के पश्चिमी जिलों में हीटवेव चल सकती है।

एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी बढ़ेगी। 16-17 अप्रैल को कई जिलों में लू का अलर्ट है। ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में लू चलेगी। 17 अप्रैल को भी लू का अलर्ट है।

इसे भी पढ़ें: MP का मौसम: सतना, रीवा, कटनी सहित इन जिलों में बारिश का अनुमान; 15 APRIL से बढ़ेगा गर्मी का पारा

यूपी के 27 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर में सोमवार को बारिश का अलर्ट है। साथ ही बिजली के साथ ओले भी गिरने की आशंका है।

CG के इन जिलों में बारिश के आसार 
छत्तीसगढ़ में गरज-चमक और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार को सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, रायगढ़, सारंगढ़- बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, जापुर और नारायणपुर में हल्की बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा, मुंगेली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 

बिहार में आंधी, बारिश का अलर्ट 
बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम बदला हुआ है। सोमवार को 14 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से अगले 24 घंटे सतर्क रहने की अपील की है। अगले 48 घंटे में प्रदेश के 13 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में 35KM प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

झारखंड में बारिश के आसार 
झारखंड में ओलावृष्टि, तेज हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार तथा लोहरदगा जिले में कुछ स्थानों पर बादल गरजेंगे। आकाश की बिजली गिरने की प्रबल संभावना बन रही है। इस दौरान बारिश भी होगी पर यहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक ही रहेगी। राज्य के इस हिस्से में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ch ad
5379487