IndiGo Bonus: भारतीय एविएशन कंपनी इंडिगो वित्त वर्ष 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए अपने कर्मचारियों को बंपर बोनस की सौगात देने वाली है। गुरुवार (2 मई) को इंडिगो ने ऐलान किया कि वह अपने स्टाफ को मई महीने में सैलरी के साथ बोनस का लाभ भी देगी। कंपनी ने सैलरी का एकमुश्त 1.5 गुना बोनस देने की वादा किया है। यह रकम अनुग्रह राशि के तौर पर बांटी जाएगी।
9 अरब डॉलर में इंडिगो 30 एयरबस खरीद रही
एक बयान में एयरलाइन ने बताया कि कंपनी ने 2022 की दूसरी छमाही में कोविड-19 के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करना शुरू कर दिया। तब से एयरलाइन ने एक ठोस और मजबूत प्रदर्शन का प्रदर्शन किया है। बता दें कि इंडिगो ने हाल ही में 30 एयरबस ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसकी लागत 9 अरब डॉलर है।
तीसरी तिमाही में इंडिगो की छप्पर फाड़ कमाई
इंडिगो ने अपने Q3FY24 नतीजों में तगड़ा मुनाफा कमाया है, जब उसने मजबूत हवाई सफर की डिमांड के चलते तीसरी तिमाही में 110 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की थी। कंपनी ने 31 दिसंबर को तिमाही नतीजों में 2,998 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि इसके पिछले साल की समान अवधि में यह 1,423 करोड़ रुपए पर था।
इंडियो के सीईओ ने इस उपलब्धि पर क्या कहा?
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा- वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के लिए हमने 15.4 प्रतिशत के ऑफ्टर टैक्स प्रॉफिट के साथ 3,000 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया। लगातार पांच तिमाहियों के मुनाफे के साथ हम कोविड के नुकसान से उबर रहे हैं और अब नेटवर्थ फिर से पॉजिटिव दिशा में आगे बढ़ रही है। यहां से हम अपने भविष्य को संवारना शुरू कर सकते हैं। जाहिर तौर पर हालिया अहम वाइड-बॉडी फ्लीट का ऐलान इंडिगो के भविष्य के प्रति हमारे विश्वास और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
2027 तक मिलेंगे इंडिगो के वाइडबॉडी एयरबस विमान
बता दें कि कम लागत वाले वाहक इंडिगो ने 25 अप्रैल को 9 बिलियन डॉलर मूल्य के 30 एयरबस ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है। पिछले 15 महीने (1 फरवरी, 2023 से) तक दिल्ली-इस्तांबुल रूट पर दो वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट के संचालन के बाद यह एयरलाइन की वाइडबॉडी विमानों की पहली खरीद है। इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन है, जिसे 70 से ज्यादा एयरबस प्लेन खरीदने का अधिकार है। एल्बर्स ने 2027 तक इंडिगो के वाइडबॉडी एयरबस ए350 विमानों डिलीवरी मिलने की बात कही है।