जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक दूरदराज के वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में रविवार(10 नवंबर) को सेना के चार जवान घायल हो गए। हाल ही में 2 ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या के बाद गहन तलाशी अभियान के बीच सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ हुई है। 

मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दलों ने केशवन जंगल में आतंकवादियों को रोका। आतंकी जंगल से कुछ दूर थे, जहां वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के गोलियों से छलनी शव मिले थे। आतंकवादियों द्वारा वीडीजी के अपहरण और हत्या के बाद गुरुवार शाम को कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

सोपोर में जवानों मे एक आतंकी को मार गिराया 
इससे पहले शनिवार (9 नवंबर) की रात सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। कश्मीर जोन पुलिस ने मुठभेड़ के बारे में बताया कि बारामुला के सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट मिला था।

इस पर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई। जवाबी गोलीबारी में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने एक आतंकवादी को मार गिराया।

यह भी पढ़ें : कनाडा : खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को पुलिस ने हिरासत में लिया, हिंदुस्तान की 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में है शामिल