Logo
PM Modi Haryana Visit: पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम यमुनानगर जिले में पहुंचे, जहां पर उन्होंने 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया।

PM Modi Haryana Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह हरियाणा दौरे पर पहुंचे थे। पीएम मोदी ने हिसार जिले में पहुंचकर महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्धाटन किया और हिसार से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। साथ ही पीएम ने एयरपोर्ट के टर्मिनल का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने वादा करते हुए कहा कि बहुत जल्द चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई जहाज में बैठ सकेंगे।

हिसार में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचे, जहां पर उन्होंने 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट की यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया। इसके अलावा मंच से ही रिमोट का बटन दबाकर वर्चुअल तरीके से रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटन किया। 

पीएम मोदी ने की शंकरन नायर की तारीफ

पीएम मोदी ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड अंग्रेजों की क्रूरता के लिए जाना जाता है, जिसमें शहीदों ने अपनी जान गंवाई। उस दौरान शंकरन नायर एक प्रमुख वकील थे, जिनके अंदर मानवता के साथ देश के साथ खड़े होने के जज्बा था। पीएम ने कहा कि शंकरन नायर उस समय ब्रिटिश सरकार में उच्च पद पर थे। वे सत्ता, धन और विलासिता का आनंद ले सकते थे, लेकिन जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला लिया। पीएम ने कहा कि शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को लेकर लड़ने का फैसला किया और अकेले ही पूरे ब्रिटिश साम्राज्य को हिलाकर रख दिया। 

हरियाणा की गाड़ी विकास के पथ पर - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की गाड़ी विकास के पथ पर दौड़ रही है। वहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के साथ धोखा हो रहा है। पीएम ने कहा कि हरियाणा के पड़ोसी राज्य हिमाचल लोग कितने ज्यादा परेशान हैं, वहां पर जनकल्याण से जुड़े सभी काम ठप पड़े हैं। इसके अलावा कर्नाटक में जनता महंगाई से जूझ रही है, बिजली से लेकर बस के किराए तक हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार तेलंगाना में जनता से किए गए अपने सारे वादे भूल गई है। वहां पर कांग्रेस की सरकार जंगलों को बुलडोजर से ध्वस्त करने का काम कर रही है, जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है और जानवरों के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है।

कांग्रेस सरकार में होता था ब्लैकआउट

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, उस समय पूरे देश को ब्लैकआउट की समस्या से जूझना पड़ता था। जबकि बीजेपी सरकार बिजली की आपूर्ति के लिए गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज के समय में अगर कांग्रेस की सरकार होती, तो आज भी देश में ब्लैकआउट की परेशानी झेलनी पड़ती।

पीएम ने कहा कि मौजूदा समय में हरियाणा 16,000 मेगावाट की बिजली उत्पन्न कर रहा है, लेकिन आने वाले समय में 24,000 मेगावाट बिजली उत्पन्न करने का लक्ष्य है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की, जिससे हर कोई अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर लोग अपने बिजली का बिल जीरो कर सकते हैं। 

पीएम ने बाबासाहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने यमुनानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं उस भूमि को नमन करता हूं जहां देवी सरस्वती का प्रादुर्भाव हुआ, जहां देवी मंत्र का वास है, जहां पंचमुखी हनुमान जी की पूजा होती है, जहां कपाल मोचन साहिब का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जहां संस्कृति, आस्था और समर्पण का संगम प्रवाहित होता है।' पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को बाबासाहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब का विजन और उनकी प्रेरणा हमें विकसित भारत की यात्रा पर मार्गदर्शन करती रहेगी।

यमुनानगर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद यमुनानगर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया। इससे यमुनानगर समेत आसपास के इलाकों में ज्यादा बेहतर तरीके से बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने मंच से ही रिमोट का बटन दबाकर  रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटन किया।

बता दें कि इस बाईपास से दिल्ली से नारनौल जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका सफर आसान हो जाएगा। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के 5 हजार गावों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। इसके अलावा बचे हुए गावों में भी जल्द ही यह सुविधा दी जाएगी।

वक्फ बोर्ड को लेकर क्या बोले पीएम?

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर देशभर में लाखों हेक्टेयर जमीन है। उन्होंने कहा कि इस जमीन और संपत्ति का इस्तेमाल गरीब, असहाय महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए किया जाना चाहिए था। लेकिन अगर ईमानदारी से इसका इस्तेमाल किया गया होता तो मुस्लिम युवाओं को अपनी जिंदगी गुजारने के लिए साइकिल का पंचर ठीक नहीं करना पड़ता। पीएम ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों का इस्तेमाल सभी लोगों को देने की बजाय मुट्ठी भर लोगों ने अपने फायदे के लिए इसका दुरुपयोग किया।

कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया - पीएम मोदी

हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के साथ क्या किया। जब डॉ. अंबेडकर जीवित थे, तो उस समय कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को दो बार चुनाव हारने के लिए मजबूर किया। साथ ही उन्हें व्यवस्था से हटाने की कोशिश करती रही।

इतना ही नहीं, जब डॉ. अंबेडकर हमारे बीच नहीं रहे, तो उसके बाद भी कांग्रेस ने उनकी यादों को मिटाने की भी कोशिश की। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा के लिए डॉ. अंबेडकर के विचारों को खत्म करने की कोशिश की। इसके अलावा पीएम ने कहा कि डॉ अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है।

ये भी पढें: पीएम मोदी का हरियाणा दौरा: हिसार एयरपोर्ट... यमुनानगर में थर्मल प्लांट की नई इकाई का उद्घाटन करेंगे, पढ़ें पूरा शेड्यूल

5379487