Jammu and Kashmir: एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक करतूत का खुलासा हुआ है। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में अखनूर के खौर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने इसकी जानकारी दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। दावा किया कि 22 दिसंबर की रात कैमरे में 4 आतंकी दिखाई दिए। सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। इस दौरान तीन आतंकी अपने एक साथी का शव बॉर्डर पार ले जाते दिखे।
Watch Video...
सेना के अधिकारियों ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अखनूर सेक्टर के खौर इलाके में एक घुसपैठिया आतंकवादी मारा गया जब एलर्ट बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने कहा, "आतंकवादियों को मारे गए आतंकवादी के शव को आईबी के दूसरी ओर घसीटते हुए देखा गया।
सैनिकों ने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर प्रभावी गोलीबारी की और उनमें से एक को गोली लग गई और वह गिर गया। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि मृतक के शव को उसके सहयोगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार खींचकर ले गए।
आतंकी हमले में 4 जवान शहीद
गुरुवार (21 दिसंबर) को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए। हमले में चार जवान शहिद हो गए और तीन घायल हो गए। हमले का शिकार हुए सेना की दोनों गाड़ियां सुरनकोटे के बुफलियाज से राजौरी के थनामंडी जा रही थी।
सर्च ऑपरेशन जारी
घटना के बाद आतंकियों की धड़-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिस जगह आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया, वहां आसपास घना जंगल है। ऐसे में सर्च सुरक्षाबलों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यह पूरा ऑपरेशन सेना के राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ऑपरेट कर रहा है।