Logo
J-K Exit Poll results 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल शनिवार (5 October) शाम को जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, एग्जिट पोल हरियाणा में मतदान समाप्त होने के बाद शाम 6.30 बजे से उपलब्ध होंगे। एग्जिट पोल रिजल्ट्स जानने के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

J-K Exit Poll results 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल शनिवार (5 October) शाम को जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, एग्जिट पोल हरियाणा में मतदान समाप्त होने के बाद शाम 6.30 बजे से उपलब्ध होंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की 90 विधानसभा सीटों के लिए आखिरी चरण की वोटिंग 1 अक्तूबर को संपन्न हुई थी। इससे पहले 18 सितंबर और 25 सितंबर को पहले और दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी। जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 63.45% मतदान हुआ है, जो हाल के लोकसभा चुनावों की तुलना में अधिक है।

आज 5 अकटूबर को शाम 6 बजे हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद शाम 6.30 बजे से दोनों राज्यों के एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। एक्सिस माई इंडिया, सी-वोटर, नीलसन और चाणक्य जैसे पोलस्टर जम्मू-कश्मीर को लेकर अपने एग्जिट पोल नंबर जारी करेंगे। आज शनिवार (5 अक्टूबर) को शाम 6.30 बजे से Haribhoomi.com, जनता TV और inh24x7 चैनल पर देखिए एग्जिट पोल रिजल्ट।

Exit Poll results 2024 Update: कुल सीटें: 90, बहुमत:46

  • सी-वोटर ने जम्मू क्षेत्र की 43 सीटों के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें बीजेपी को 27-31, एनसी+कांग्रेस को 11-15, पीडीपी को 0-2 और अन्य के खाते में 01 सीट आने का अनुमान बताया है। 

          

 जम्मू-कश्मीर: 2024 एग्जिट पोल के नतीजे  

एग्जिट पोल एजेंसी बीजेपी (BJP)  कांग्रेस +NC  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP)  अन्य 
एक्सिस माय इंडिया 00 00 00 00
सीएनएक्स 00 00 00 00
सी-वोटर 00 00 00 00
टुडे चाणक्य  00 00 00 00
इप्सोस 00 00 00 00
वीएमआर 00 00 00 00
D- Dynamic 00 00 00 00


जम्मू-कश्मीर में एग्जिट पोल के रुझान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पिछला चुनाव 2014 में हुआ था। जम्मू-कश्मीर में 2014 के चुनाव में, एग्जिट पोल ने त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की थी, जिसमें महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को बढ़त दी थी, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और फिर कांग्रेस को पीछे रखा था। 

एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां
2014 के एग्जिट पोल के नतीजों में, पीडीपी को 32-38 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की भविष्यवाणी की गई थी, जो 44 सीटों के जादुई आंकड़े को पार करने से पीछे रह गई। इसके बाद बीजेपी को 27-33 सीटें दी गई दी। वहीं एनसी को 8-14  सीटें और कांग्रेस को 4-10 सीटें दी गई थीं।  

जम्मू-कश्मीर में 2014 का चुनाव परिणाम क्या था? 
अंतिम जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014 के परिणामों में, पीडीपी ने 28 सीटें, भाजपा ने 25, एनसी ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीतीं थी। इन परिणामों में किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिली थी। 2014 का एगिजट पोल चुनाव परिणाम के करीब देखने के लिए मिला था। 

2024 में जम्मू-कश्मीर पर लोगों की खास नजर
जम्मू-कश्मीर में 2019 में धारा 370 हटने के बाद 2024 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। इन चुनावों को लेकर देश भर के लोगों में खास दिलचस्पी है। देश की जनता देखना चाहती है कि जम्मू और लद्दाख अलग होने के बाद वहां के लोग किसको अपना समर्थन देते हैं। फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जो कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है उसको या फिर महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को या फिर बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी?

Exit Poll क्या होता है? 
एग्जिट पोल में पोलिंग बूथ से वोट डालकर वापस आने वाले लोगों से एक सर्वें किया जाता है। कुछ सवालों के द्वारा मतदाता के दिमाग को पढ़ने की कोशिश की जाती है कि उसने किन मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट किया है। इन सवालों के जवाव का एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है। यह प्रकिया एग्जिट पोल कहलाती है। भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Voting LIVE: 90 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 36.69% वोटिंग, मेवात में सबसे ज्यादा 42.64% मतदान

5379487