Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में बस के गड्ढे में गिर जाने से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के चार जवानों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए। बस में सवार 35 बीएसएफ जवानों में से छह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह बस दुर्घटना बडगाम के ब्रिल गांव में हुई।
A total of three Border Security Force (BSF) personnel lost their lives and 32 suffered injuries after a bus engaged in election duty slipped down hilly road and fell into a gorge in Brell Waterhail area of Central Kashmir's Budgam district in Jammu and Kashmir. Six of the 35 BSF…
— ANI (@ANI) September 20, 2024
पुलिस ने बताया कि 52 सीटों वाला यह वाहन पांच बसों के काफिले का हिस्सा था, जिसमें 35 BSF जवान सवार थे। बस पहाड़ी सड़क से उतरकर एक बड़े गड्ढे में गिर गई। सभी घायल BSF जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
और भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कटरा रैली में बोले PM मोदी, 'दुनिया की कोई ताकत धारा 370 को वापस नहीं ला सकती'
राजौरी में खाई में गिरा था सेना का वाहन
इससे पहले राजौरी में मंगलवार (17 सितंबर) रात सेना का वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 4 जवान घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों सहित बचावकर्मियों ने सभी 4 घायल कमांडो को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें इलाज के दौरान लांसनायक बलजीत सिंह की मौत हो गई थी।