Lawrence Bishnoi Gang: दिल्ली की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के तहत स्पेशल सेल ने पंजाब समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। गिरफ्तार किए गए शूटरों से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं, जिनसे गैंग की आपराधिक गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है।
इन 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुमार कुशवाह ने कहा कि स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सात शूटरों को गिरफ्तार किया है। पहली गिरफ्तारी रितेश नाम के शख्स की 23 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। राजस्थान से सुखाराम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। पंजाब के अबोहर और सिरसा से भी गिरफ्तारियां हुई हैं। वे राजस्थान में सुनील पहलवान नाम के शख्स की हत्या की योजना बना रहे थे। उन्होंने दो बार रेकी भी की थी।
#WATCH | Delhi: On the arrest of seven shooters, Additional CP Special Cell Pramod Kumar Kushwaha says, "Seven shooters have been arrested by the Counter Intelligence team of the Special Cell... The first arrest, Ritesh, was made in Delhi on October 23. A person named Sukharam… pic.twitter.com/hX8n7ZbZOJ
— ANI (@ANI) October 25, 2024
एडिशनल सीपी ने बयान में आगे कहा कि उनके पास से एक जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस भी बरामद हुई है। उन्हें आरजे बिश्नोई से सीधे निर्देश मिल रहे थे, जो स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है लेकिन वह पहले लॉरेंस सिंडिकेट का हिस्सा रहा है। लक्ष्य का मामा राजनीतिक पृष्ठभूमि से है और उसका व्यवसाय भी है। इसका बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से अभी तक कोई लेना-देना नहीं है।
स्पेशल सेल की ताबड़तोड़ छापेमारी
स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक, इन शूटरों का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है, जो पहले से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय है। ये शूटर्स हत्या, रंगदारी, और अन्य संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। स्पेशल सेल को इनके ठिकानों की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई, जिससे गैंग के नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिली।
गैंगस्टर्स के पास से मिले हथियार
गिरफ्तार किए गए शूटरों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से गैंग के अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। हथियारों के साथ पकड़े गए शूटरों से पूछताछ में अन्य साथियों की जानकारी भी सामने आई है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
पंजाब में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियों पर लगाम
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क पंजाब के अलावा हरियाणा और राजस्थान में भी फैला हुआ है। इन राज्यों में गैंगस्टर गतिविधियों के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। स्पेशल सेल की इस कार्रवाई के बाद पंजाब समेत अन्य राज्यों में सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी और सख्त हो गई है।
गैंग के प्रमुख सदस्यों पर भी कार्रवाई की तैयारी
स्पेशल सेल अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्यों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस ऑपरेशन से स्पेशल सेल ने यह साबित कर दिया है कि वे दिल्ली और आसपास के राज्यों में कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी समझौता नहीं करेंगे।