Mahakumbh: महाकुंभ प्रयागराज में आज मंगलवार (14 जनवरी) को दूसरा दिन है और पहला अमृत स्नान। मकर संक्रांति के मौके पर नागा साधुओं समेत देश के 13 अखाड़ों के साधु संत अमृत स्नान करने पहुंचे। इस दौरान नागा साधु आकर्षण का केंद्र रहे। हाथों में त्रिशूल और तलवार लेकर, डमरू, ढोल और शंखध्विन के साथ नागा साधुओं ने संगम में डुबकी लगाई। आप भी देखें वीडियो।
महाकुंभ 2025 में सनातन धर्म का जन सैलाब ✨🔱 pic.twitter.com/pxvSrKNVEc
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 14, 2025
यह महाकुंभ 144 साल बाद लगा है। जिसके अमृत स्नान में नागा साधुओं समेत देश के 13 अखाड़ों के साधु संत शामिल हुए। संगम में डुबकी लगाने के बाद साधु-संतों और श्रद्धालुओं के 'हर-हर महादेव' के जयकारे से पूरा प्रयागराज गूंज उठा।
महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नागा श्रद्धालुओं ने खींचा ध्यान और बने आकर्षण का केंद्र ✨🔱 pic.twitter.com/ZglpOvxesz
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 14, 2025
महाकुंभ में आए श्रध्दालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जा रही है।
महाकुंभ प्रयागराज में आए श्रध्दालुओं के ऊपर की जा रही पुष्पवर्षा।#MahaKumbhMela2025 #MahaKumb_2025 #महाकुंभ2025 pic.twitter.com/ANucVYDyBR
— sudhir singh (@Sudhirsingh077) January 14, 2025
संगम में डुबकी लगाते नागा साधु
,