Mahakumbh: महाकुंभ प्रयागराज में आज मंगलवार (14 जनवरी) को दूसरा दिन है और पहला अमृत स्नान। मकर संक्रांति के मौके पर नागा साधुओं समेत देश के 13 अखाड़ों के साधु संत अमृत स्नान करने पहुंचे। इस दौरान नागा साधु आकर्षण का केंद्र रहे। हाथों में त्रिशूल और तलवार लेकर, डमरू, ढोल और शंखध्विन के साथ नागा साधुओं ने संगम में डुबकी लगाई। आप भी देखें वीडियो।

यह महाकुंभ 144 साल बाद लगा है। जिसके अमृत स्नान में नागा साधुओं समेत देश के 13 अखाड़ों के साधु संत शामिल हुए। संगम में डुबकी लगाने के बाद साधु-संतों और श्रद्धालुओं के 'हर-हर महादेव' के जयकारे से पूरा प्रयागराज गूंज उठा।

महाकुंभ में आए श्रध्दालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जा रही है।

संगम में डुबकी लगाते नागा साधु

,