Logo
Lukanand Kshetrimayum: मिस्टर इंटरनेशनल 2024 पेजेंट का 16वां एडिशन सीबू में चल रहा है। मणिपुर के लुकानंद क्षेत्रिमयूम का संचालन कर रहे हैं, यह उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है।

Lukanand Kshetrimayum: अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर भारत का परचम बुलंद हुआ है। पूर्वोत्तरी राज्य मणिपुर के लुकानंद क्षेत्रिमयूम (22 साल) को मिस्टर इंटरनेशनल में अहम जिम्मेदारी मिली है। उन्हें मिस्टर इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन का नया प्रबंध निदेशक (MD) बनाया गया है, जिसका मुख्यालय फिलीपींस में है। लुकानंद फिलहाल सीबू में हो रहे मिस्टर इंटरनेशनल 2024 पेजेंट का संचालन कर रहे हैं, जो इस रोल में उनकी पहली बड़ी जिम्मेदारी है।

संगठन में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद: MD 
ब्रांड की इमेज को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लक्ष्य के साथ लुकानंद मिस्टर इंटरनेशनल को एक रिफाइन्ड और बेहतर माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य ग्लोबल लेवल पर और अधिक देशों के साथ साझेदारी स्थापित करना भी है। लुकानंद कहते हैं- "मेरी उम्र भले ही कम है, लेकिन मेरा विज़न शार्प है। इस नई भूमिका के साथ मैं संगठन में सकारात्मक बदलाव और एक क्लास डेवलप करने की उम्मीद करता हूं।"

सीबू में हो रहा है 16वां मिस्टर इंटरनेशनल पेजेंट
सीबू में चल रहे मिस्टर इंटरनेशनल 2024 को स्थानीय सरकार का सपोर्ट मिला हुआ है। पेजेंट के 16वें एडिशन के चेयरमैन लेमुएल रोसोस हैं, जो इस इवेंट को और अधिक वैश्विक प्रतिष्ठा दिलाने में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस साझेदारी के जरिए लुकानंद और सीबू एडमिनिस्ट्रेशन मिस्टर इंटरनेशनल ब्रांड के बढ़ते वैश्विक प्रभाव और महत्व को प्रदर्शित कर रहे हैं।

haryan Govt ad mp Ad CH Govt mp Ad jindal steel jindal logo
5379487