Logo
Manipur: मणिपुर में सुरक्षा बलों ने कई प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। ये ऑपरेशन विभिन्न जिलों में चलाए गए।

Manipur: मणिपुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। विभिन्न जिलों में चलाए गए ऑपरेशनों में कई प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।

इन जिलों में हुई कार्रवाई
बिष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग से KCP (PWG) के एक सक्रिय सदस्य को निंगथौखोंग से गिरफ्तार किया गया। काकचिंग जिले के हियांगलाम में UPPK के एक आतंकी को पकड़ा गया। इसके अलावा, जिरिबम जिले में एक ऑपरेशन के दौरान कई हथियार बरामद किए गए, जो आतंकी गतिविधियों से जुड़े थे।

पिछले दिनों चार आतंकियों को किया गया था गिरफ्तार
इससे पहले शुक्रवार (4 अप्रैल) को भी सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें UNLF (पामबेई) के दो सदस्य शामिल थे। ये आतंकी बिष्णुपुर जिले के नामबुल इलाके से एक 47 वर्षीय व्यक्ति का अपहरण करने में शामिल पाए गए थे। सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई कर न केवल पीड़ित को सुरक्षित बचाया, बल्कि अपहरणकर्ताओं को भी धर दबोचा।

थौबल और पूर्वी इंफाल जिलों में हुई कार्रवाई के दौरान KCP (PWG) के दो सदस्यों को विभिन्न प्रकार की पिस्तौलों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक आतंकी के पास से M20 पिस्तौल जबकि दूसरे के पास से 9mm पिस्तौल बरामद हुई। ये सभी हथियार संगठित आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने वाले पाए गए।

सबसे महत्वपूर्ण बरामदगी बिष्णुपुर जिले के लाइशोई हिल्स इलाके में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने SLR राइफल, कारबाइन मशीन गन, .303 राइफल समेत कई घातक हथियारों का जखीरा बरामद किया। इसके अलावा 48 राउंड गोला-बारूद, दो ग्रेनेड और दो बुलेटप्रूफ जैकेट भी जब्त किए गए।

5379487