Logo
Cheapest Ration: मिडिल क्लास को महंगाई से राहत देने मोदी सरकार ने किफायती आटा-चावल लांच किया है। भारत ब्रांड के 5 और 10 किलो के पैकेट में आटा 30 रुपए किलो और चावल 34 रुपए किलो मिल रहा है।

Cheapest Ration:  मिडिल क्लास को भी अब सस्ता राशन मिलेगा। इसके लिए राशन कॉर्ड भी जरूरत नहीं। मोदी सरकार ने 'भारत' ब्रांड से आटे और चावल के 5 और 10 किलो के पैकेट लांच किए हैं। जिसे घर बैठे ई कॉमर्स पोर्टल से भी खरीदा जा सकता है। गेहूं का आटा 30 रुपए किलो और चावल 34 रुपए किलो मिलेगा।   

खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को दिल्ली में मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर सस्ते अनाज बिक्री की शुरुआत की।कहा, उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह अस्थायी हस्तक्षेप है। मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 लाख टन चावल आवंटित किया है।

सस्ते राशन की खास बातें 

  • आटा 30 और चावल 34 रुपए प्रति किग्रा की दर से बेचा जा रहा
  • खाद्यान्न 5 तथा 10 किग्रा के पैकेट में बेचा जा रहा
  • एफसीआई से 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 लाख टन चावल आवंटित

कीमतें बढ़ाई, लेकिन बाजार से सस्ता 
भारत आटा अब तक 27.5 रुपए किलो और चावल 29 रुपए किलो मिल रहा था। लेकिन सेकंड फेज में सरकार ने कीमतें बढ़ा दी है। हालांकि, बाजार से यह अब भी सस्ता है। बाजार में कोई भी चावल 40 रुपए किलो से कम नहीं मिल रहा। इसी तरह सस्ता से सस्ता आटा भी 35 रुपए किलो है। मंत्री ने बताया कि हमारा मकसद मिडिल क्लास को महंगाई से राहत देना और मूल्यवृद्धि नियंत्रित करना है।

यहां खरीदें भारत ब्रांड का सस्ता राशन 
भारत ब्रांड का आटा और भारत चावल केन्द्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के स्टोर से बेचे जाएंगे। मोबाइल वैन और ई-कॉमर्स पोर्टल, रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। उपभोक्ता ऑनलाइन आर्डर भी कर सकता है। पुराना स्टॉक अभी 27 रुपए और 29 रुपए किलो में उपलब्ध है। 

5379487