Logo
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार गुट ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। अब तक एनसीपी अजित पवार ने 49 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार गुट ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के आधिकारिक प्रेस नोट में कहा गया है कि उम्मीदवारों का अंतिम चयन संसदीय बोर्ड की बैठक में किया गया।

अलग-अलग बैठकों में पहले चरण में 38, दूसरे चरण में 7 और दूसरे चरण में 4 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। तीसरे चरण में अब तक, कुल 49 उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया गया है। उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की देखरेख नेशनल की अध्यक्षता में एनसीपी संसदीय बोर्ड द्वारा की गई थी। 

बारामती अजित पवार, येवला से छगन भुजबल मैदान में
लिस्ट के अनुसार एनसीपी ने बारामती अजित पवार, येवला से छगन भुजबल, अंबेगांव से दिलीप वाल्से-पाटिल, कागल से हसन मुश्रीफ, परली से धनंजय मुंडे, डिंडोरी से नरहरि ज़िरवाल, अहेरी से धर्मराव बाबा आत्राम, श्रीवर्धन से कुमारी अदिति तटकरे और अमलनेर से अनिल भाईदास पाटिल को टिकट दिया है। 

अहमदनगर शहर से संग्राम जगताप को टिकट
उदगीर से संजय बंसोड, अर्जुनी मोरगांव से राजकुमार बडोले, माजलगांव से प्रकाश (दादा) सोलंके, सिन्नर से माणिकराव कोकाटे, खेड़ आलंदी से दिलीप मोहिते, अहमदनगर से संग्राम जगताप, इंदापुर से दत्तात्रय भरणे, अहमदपुर से बाबासाहेब पाटिल, शाहपुर से दौलत दरोदा  पिंपरी से अण्णा बंसोडे और कलवान से नितिन पवार को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: फडणवीस का दावा- असेंबली इलेक्शन में बेअसर रहेगा लोकसभा चुनाव का 'वोट जिहाद' फैक्टर

jindal steel jindal logo hbm ad
5379487