Logo
NIA Raid on 30 locations across India: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को राजस्थान, मप्र पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ सहित 30 ठिकानों पर दबिश दी है। NIA को खालिस्थानी और गैंगेस्टर के गठजोड़ की जानकारी मिली है।

NIA Raid on 30 locations across India: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में छापेमारी की है। यह कार्रवाई आतंकवादी-गैंगस्टर के खिलाफ की जा रही है। NIA ने राजस्थान, मप्र पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ स्थित 30 ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। एनआईए को गैंगस्टर और आतंकियों के बीच नेक्सस की जानकारी मिली थी। जिसकी पड़ताल की जा रही है। 

NIA की टीम ने भोपाल बड़वानी सहित  मध्यप्रदेश में 4 जिलों में छापा मारा है। खालिस्तानी संगठन से जुड़े होने के इनपुट पर भोपाल के खानूगांव से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पांच माह पहले भी यहां दबिश देकर एक बुजुर्ग को हिरासत में लिया गया था। हिरासत में लिए गए युवक से भोपाल में पूछताछ जारी है। टीम ने मेंडोरी में टेंट हाउस संचालक के घर पर भी दबिश दी है। इसके संबंध पंजाब में बताए जा रहे हैं। NIA ने बड़वानी जिले के खड़की गांव में दीपक पाटिल नाम के युवक से पूछताछ की है। वरला थाना क्षेत्र के उमर्टी गांव और खरगोन जिले सतीपुरा गांव में पूछताछ की जा रही है।  

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने पंजाब के मोगा स्थित अलग-अलग ठिकानों में दबिश दी थी, जहां से बड़े नेटवर्क के सुराग मिले। मोगा के हलका निहाल सिंह वाला के गांव बिलासपुर में भी कार्रवाई की है। इसके बाद पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश व राजस्थान सहित अन्य स्टेट में छापेमारी की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने 2023 में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली NCR में कई जगह दबिश दी थी। सितंबर 2023 में NIA ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई की थी।  

इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट CGST की दबिश 
इधर, केंद्रीय गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) की टीम ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दबिश दी है। सीजीएसटी की टीम इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट में भी छापा मारा है। यह पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमान मिश्रा का है। अफसरों ने सुबह 4 बजे तक दस्तावेज खंगाले और करीब ढाई करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा किया है।  

डेढ़ करोड़ की टैक्स चोरी का अनुमान 
सेंट्रल GST की 15 अफसरों की टीम टैक्स चोरी की आशंका पर सोमवार दोपहर 2.30 बजे यहां पहुंची थी। देर रात तक दस्तावेज खंगाली। इसके बाद रिसॉर्ट से जुड़े अन्य संस्थान भी निगरानी में ले लिए हैं। छापेमारी के दौरान इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट के दोनों डायरेक्टर भी अंशुमन मिश्रा और रोहित बाधवा मौजूद रहे। अफसरों ने आधिकारिक तौर पर खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन तकरीबन डेढ़ करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई है। 

5379487