Pappu Yadav: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। अबरकी बार उनको यह धमकी वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए पाकिस्तान से दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। उसने नौ सेकेंड का धमकी भरा एक वीडियो कॉल भी जारी किया है। योर फ्यूचर लिखे इस वीडियो से पूर्णिया सांसद को धमाके में उड़ा देने की धमकी दी गई है। साथ ही यह कार्य उनके जन्म दिन 24 दिसंबर से पहले करने की बात कही है।
कॉल करने वाले ने कहा, तुम पर मेरी नजर है। 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिल जाएग। लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया। सांसद हो तो सांसद बंनकर रहो। तुम्हारी औकात पता लग जाएगी। वॉट्सऐप अकाउंट से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मरोगे। सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे। तुम्हें इतनी गोली मारेंगे, खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी। निकलो तुम घर से बाहर। देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो।
सारा बाहुबलीपन निकाल देंगे
धमकी देने वाले ने आगे कहा, बस दो से तीन दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली गीरी निकल जाएगी। तुम्हारी मौत आ गई है। तू बहुत जल्द मरेगा। तुम्हे खुद को बचाना है तो लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांग लो। अभी समय है सुधर जा। वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे। सो लो नींद जी भर के। तुम्हें सिक्योरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी। समय आ गया है, तुम्हारे मरने का।
यह भी पढ़ें: पप्पू यादव की लॉरेंस बिश्नोई को धमकी: बोले-24 घंटे में खत्म कर दूंगा दो टके के अपराधी का पूरा नेटवर्क
इसके पहले आवास उड़ाने की मिली थी धमकी
इस धमकी से पहले, 13 नवंबर को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को स्पीड पोस्ट के जरिए धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताया था। कहा था कि 15 दिनों के अंदर उनके आवास 'अर्जुन भवन' को उड़ा देंगे।
पप्पू यादव को कई बार मिल चुकी है धमकी
सांसद पप्पू यादव के द्वारा लॉरेंस विश्नोई को दो टके का गैंगस्टर कहे जाने के बाद कई बार धमकी मिल चुकी है। इससे पहले 7 नवंबर को छठ के संध्या अर्घ्य पर सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया था। सांसद के पीए मो. सादिक आलम ने कहा कि दिल्ली स्थित पप्पू यादव के आफिस में वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज किए गये थे।
सांसद के निजी सचिव ने दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व में ही धमकी संबंधी आयी सूचना के बाद सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनसे जुड़े हर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।