Parliament Debate over Ambedkar: संसद के शीतकालीन सत्र के 18वें दिन बुधवार(18 दिसंबर) को डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ। इस बीच पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा। कांग्रेस के चार पाप गिनाए। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का सड़ा इकोसिस्टम झूठ फैला रहा है। बता दें कि कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह सारा हंगामा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर शुरू हुआ।
गृह मंत्री शाह के किस बयान पर शुरू हुआ विवाद?
गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि डॉ. आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल आज फैशन बन गया है। कांग्रेस ने इस बयान को डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि जितनी बार कांग्रेस डॉ. अंबेडकर का नाम लेती है, उतनी बार अगर भगवान का नाम लिया होता तो सात जनमों के लिए स्वर्ग हासिल हो जाता। कांग्रेस ने कहा कि गृह मंत्री शाह को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डॉ. आंबेडकर पर अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम झूठ फैलाकर अपने कुकर्मों को छिपाना चाह रहा है। पीएम मोदी ने लिखा कि कांग्रेस डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी कम्युनिटी को अपमानित कर रही है।
पीएम मोदी ने गिनाए कांग्रेस के 'चार पाप'
पीएम मोदी ने डॉ. आंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस के चार प्रमुख कदमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने आंबेडकर को एक नहीं बल्कि दो बार चुनाव में हराने का प्रयास किया। पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया। उन्हें भारत रत्न देने से इनकार कर दिया गया और उनकी तस्वीर को संसद में प्रमुख स्थान नहीं दिया गया।" पीएम ने कहा कि कांग्रेस का यह रवैया उनकी सड़ी हुई मानसिकता को दर्शाता है।
सरकार की योजनाओं में दिखी अंबेडकर की सोच
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने अंबेडकर के विचारों को साकार करने के लिए कई कदम उठाए हैं। चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना हो या एससी-एसटी एक्ट को मजबूत करना हो। पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, और उज्ज्वला जैसी योजनाओं से गरीब और हाशिए पर रहने वाले लोगों का जीवन बेहतर बना है।
डॉ. अंबेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ का विकास
डॉ. अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ के विकास पर भी पीएम मोदी ने जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा, 'हमने दिल्ली के 26 अलीपुर रोड का विकास किया, जहां अंबेडकर ने अपने अंतिम दिन बिताए। लंदन में उनके निवास को भी संरक्षित किया। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने दशकों से लंबित चैत्य भूमि के जमीन विवाद को भी सुलझाया।
विपक्ष के झूठ पर पीएम का वार
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अगर यह सोचती है कि झूठ बोलकर वे अपने गलत काम छिपा लेंगे, तो वे गलत हैं। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस ने आंबेडकर और एससी-एसटी समुदायों का अपमान किया है। उन्होंने अमित शाह के भाषण का हवाला देते हुए कांग्रेस पर नौटंकी करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने अंबेडकर की सोच को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर के साथ हमेशा अन्याय किया। कांग्रेस की वजह से अंबेडकर को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा। इस पर कांग्रेस नेताओं ने शाह के बयान को अपमानजनक बताते हुए माफी की मांग की। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने संसद के गेट पर प्रदर्शन किया।
बीजेपी ने कांग्रेस के विरोध को बताया सियासी नाटक
बीजेपी ने कांग्रेस के विरोध को महज एक सियासी नाटक करार दिया। अमित शाह और किरेने रिजिजू ने कांग्रेस पर निशाना साधा। रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस से पूछा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंबेडकर के प्रति अपने सम्मान को कब और कैसे व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आंबेडकर विरोधी चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो चुका है।