Congress vs BJP: संसद के शीतकालीन सत्र के 19 वें दिन गुरुवार (19 दिसंबर) को अंबेडकर के मुद्दे पर फिर हंगामा हुआ। बुधवार को भी ऐसा हंगामा नजर आया था। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक में शामिल दूसरी पार्टियों के सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। साथ ही कहा कि अंबेडकर पर दिए गए अपने बयान को लेकर गृह मंत्री शाह को माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी-कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का मुक्की
इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच संसद भवन के मकर द्वार के पास धक्का मुक्की हो गई। बीजेपी के दो सांसद चोटिल हो गए। वहीं, कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसदों पर धक्का मुक्की का आरोप लगाया। नगालैंड से बीजेपी की महिला सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने कहा कि राहुल गांधी मेरे पास आकर खड़े हो। इससे मैं अहसज हो गई। राहुल गांधी ने मुझसे तेज आवाज में बात भी की।
रिजिजू ने उठाया सांसदों से धक्का-मुक्की का मुद्दा
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में सांसदों के साथ धक्का मुक्की का मुद्दा उठाया। रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने महिला सांसदों को भी धक्का दिया। यह शर्मनाक है। हम इस बात पर यकीन भी नहीं कर पा रहे हैं। संसद कोई कुश्ती का अखाड़ा नहीं है। जिस तरह राहुल गांधी ने बीजेपी के दो सांसदों के साथ मारपीट की, ठीक वैसा ही अगर हम भी करते तो क्या होता। हमारे पास तो ज्यादा संख्या बल है।
खडंगे ने स्पीकर को चिट्ठी सौंपी
संसद में धक्का-मुक्की को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी सौंपी है। इस चिट्ठी में खड़गे ने लिखा कि बीजेपी के सांसदों ने मुझे धक्का दिया। इससे मेरे घुटनों में चोट आई है। खड़गे ने चिट्ठी में लिखा है कि यह सबकुछ संसद की सीढ़ियों पर हुआ। खड़गे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इस घटना की जांच करने की मांग की है।
लोकसभा में भी हुआ हंगामा
लोकसभा में भी विपक्षी सांसदों ने अंबेडकर के मुद्दे पर हंगामा किया। कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज भारत की संसद और लोकतंत्र के लिए एक कलंक भरा दिन है। बीजेपी के सांसद आज संसद परिसर में अव्यवस्था पैदा करने के आपराधिक इरादे से ही आए थे। बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का किया। इससे खड़गे अपना संतुलन खो बैठे। बीजेपी सांसदों की यह गुंडागर्दी निंदनीय है।