Rahul Gandhi on PM Mod Bhandara: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समुद्र पूजा पर सवाल उठाए है। कहा, पीएम समुद्र में करते दिख जाएंगे, जहां कोई मंदिर नहीं है। राहुल गांधी के इस बयान से विवाद शुरू हो गया है।
Congress’ @RahulGandhi is making fun of our beliefs
The Archeological evidence suggests that there was a city-state which was submerged under water.
PM Modi visited Dwarka Nagri under the sea & Rahul Gandhi is making fun of it.
Pappu is a Hindu Hater! pic.twitter.com/PX2kTBmtOZ
— ॐ (Modi Ka Parivar) (@TheRobustRascal) April 14, 2024
हिंदू आस्था का मजाक उड़ाते हैं राहुल
राहुल गांधी के इस बयान का विरोध हो रहा है। भाजपा से जुड़े एक मोदी समर्थक ने इसे आस्था का मजाक बताया। X पर लिखा राहुल गांधी हिंदू विरोधी हैं, उन्हें सनातन की समझ नहीं है। इसके पुरातात्विक साक्ष्य हैं कि वहां एक नगर-राज्य था, जो पानी में डूबा है। PM मोदी ने समुद्र के अंदर द्वारका नगरी का दौरा किया, लेकिन राहुल गांधी इसका मजाक उड़ाते हैं।
To pray in the city of Dwarka, which is immersed in the waters, was a very divine experience. I felt connected to an ancient era of spiritual grandeur and timeless devotion. May Bhagwan Shri Krishna bless us all. pic.twitter.com/yUO9DJnYWo
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2024