Logo
DY Chandrachud Farewell: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यानी CJI डीवाई चंद्रचूड़ का शुक्रवार (8 नवंबर) को लास्ट वर्किंग डे था। फेयरवेल समारोह में सीनियर एडवोकेट अभिषेक सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से एक दिलचस्प सवाल पूछा।

DY Chandrachud Farewell: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यानी CJI डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो रहे है। शुक्रवार (8 नवंबर) को सुप्रीम कोर्ट में उनका लास्ट वर्किंग डे था। इसलिए आज CJI चंद्रचूड़ को फेयरवेल देने के लिए एक सेरेमोनियल बेंच बैठी, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इस दौरान कई जजों और वकीलों ने CJI से उनकी जिंदगी, करियर और हॉबीज से जुड़े सवाल पूछे।

इस समारोह में सीनियर एडवोकेट और सांसद अभिषेक सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से एक दिलचस्प सवाल पूछा, जिससे समारोह का माहौल हल्का-फुल्का हो गया। 

क्या है यंग लुक का सीक्रेट?
सीनियर अभिषेक सिंघवी ने Chief Justice DY चंद्रचूड़ से मजाकिया अंदाज में पूछा कि आपने हमें सुनवाई के दौरान आईपैड का इस्तेमाल सिखाया। कम से कम मैं इस बारे में सीख गया। आपका युवा रूप हमें बूढ़ा महसूस कराता है। कम से कम आपके चार्मिंग और यंग लुक का राज तो हमें बता दीजिए। 

और भी पढ़ें:- CJI का आखिरी कार्य दिवस: इलेक्टोरल बॉन्ड, प्राइवेसी से लेकर एडल्टरी तक, जानें जस्टिस चंद्रचूड़ के 10 ऐतिहासिक फैसले

CJI चंद्रचूड़ का मजेदार जवाब
सिंघवी के सवाल पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया, जिससे लोगों की हंसी छूट गई। उन्होंने कहा कि इसका कोई खास सीक्रेट नहीं है, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन और संतुलित जीवनशैली ही उनकी फिटनेस का राज़ है। इसके बाद CJI ने कहा "थोड़ा सा अनुशासन, जीन और ढेर सारी शुभकामनाएं।" 

फिटनेस और स्वास्थ्य पर ध्यान
CJI डीवाई चंद्रचूड़ का मानना है कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनावमुक्त जीवन ही अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र हैं। साथ ही उन्होंने अपनी दिनचर्या को लेकर भी बताया कि कैसे एक जज के रूप में उनके लिए मानसिक संतुलन और शारीरिक फिटनेस जरूरी है।  

CJI बोले- किसी का दिल दुखा हो तो माफ कर दें
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कोर्ट में इस दौरान माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट में कभी मेरे से किसी का दिल दुखा हो, तो उसके लिए मुझे क्षमा कर दें। क्योंकि, कोर्ट में मेरी ऐसी कोई भावना नहीं रही। कल से मैं न्याय नहीं कर पाऊंगा। लेकिन, मुझे काफी संतुष्टि है। मेरे बाद सोमवार (11 नवंबर) से ये जिम्मेदारी संभालने आ रहे जस्टिस संजीव खन्ना के अनुभव काफी विस्तृत हैं। वे काबिल और प्रतिभावान हैं।

5379487