Logo
कालाष्टमी का दिन काल भैरव को समर्पित किया गया है, इस दिन शाम के समय काल भैरव की विधि विधान से पूजा अर्चना करने का विधान लंबे समय से चला रहा है।

(कीर्ति राजपूत)

Bhairav Kalashtami 2024 : हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है। इस दिन काल भैरव की शाम के समय विधि विधान से पूजा अर्चना करना बहुत शुभ माना गया है। इस बार 4 जनवरी 2024 को कालाष्टमी मनाई जा रही है। कालाष्टमी के दिन तंत्र विद्या करने वाले साधक काल भैरव की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस दिन क्या करें और क्या न करें जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से।

कालाष्टमी के दिन क्या करना चाहिए?
1. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कालाष्टमी के दिन काल भैरव को नींबू की माला अर्पित करना चाहिए।
2. कालाष्टमी के दिन श्रद्धा के अनुसार गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करें।
3. इस दिन काल भैरव का गुणगान करते हुए, उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना करना चाहिए।
4. कालाष्टमी के दिन काल भैरव को जलेबी और मिठाई का भोग लगाना सर्वोत्तम माना गया है।

कालाष्टमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए
1. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार कालाष्टमी के दिन किसी व्यक्ति का अपमान करने से बचना चाहिए।
2. कालाष्टमी के दिन काल भैरव की पूजा के लिए किसी का भी नाश करने से काल भैरव नाराज हो सकते हैं।
3. इस दिन मांसाहार के सेवन से बचना चाहिए।
4. कालाष्टमी के दिन किसी पशु पक्षी को परेशान ना करें, ना ही किसी तरह की नुकीली वस्तु का इस्तेमाल करें।

काल भैरव मंत्र

1. ओम ह्रीं बं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं.

2. ओम कालभैरवाय नम:

3. ओम भ्रं कालभैरवाय फट्

4. ओम भयहरणं च भैरव:

5379487