Logo
Kale Shivling Ka Rahasya or Labh: धरती पर हर व्यक्ति की शिव से मुलाकात शिवालय में होती है, यहां भगवान शिव शिवलिंग के रूप में विराजमान रहते है। लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि शिवालय में कहीं काले पत्थर से बना शिवलिंग होता है, तो कहीं सफेद पत्थर से बना शिवलिंग।

Kale Shivling Ka Labh: सनातन धर्म में भगवान भोलेनाथ की पूजा सर्वोत्तम मानी गई है। हिंदू धर्म में सोमवार का दिन शिव पूजा के लिए सबसे उत्तम माना गया है। लेकिन अभी सावन का महीना चल रहा है, जिसका न सिर्फ सोमवार बल्कि हर दिन शिव पूजा के लिए विशेष है। धरती पर हर व्यक्ति की शिव से मुलाकात शिवालय में होती है, यहां भगवान शिव शिवलिंग के रूप में विराजमान रहते है। लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि शिवालय में कहीं काले पत्थर से बना शिवलिंग होता है, तो कहीं सफेद पत्थर से बना शिवलिंग। यहां हम जानेंगे काले पत्थर से बने शिवलिंग का रहस्य और इसकी पूजा से मिलने वाले लाभ। 

काले शिवलिंग का रहस्य
(Kale Shivling Ka Rahasya) 

धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि शिवलिंग में अपने आसपास की समस्त नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने की क्षमता होती है। वहीं शिवलिंग पर जल भी इसलिए चढ़ाया जाता है, ताकि उसके द्वारा अवशोषित नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सके। चूंकि काला रंग भी अन्य रंगों को अवशोषित करने की क्षमता रखता है, यही वजह है कि काले पत्थर के शिवलिंग का महत्व अधिक माना गया है। इसलिए नियमित काले शिवलिंग के पास जाने से आप सकारात्मक रहेंगे। 

काले शिवलिंग की पूजा के लाभ
(Kale Shivling Ki Puja Ke Labh) 

  • - काले पत्थर के शिवलिंग पर नियमित जल अर्पित करने से आपके मन के नकारात्मक विचार दूर होने लगते है। 
  • - काले शिवलिंग के समीप अच्छी बातें सोचने और अच्छे विचार लाने से आपके जीवन में सब अच्छा होने लगता है। 
  • - काले शिवलिंग के समीप धन प्राप्ति के विचार करने पर आपके दिमाग में स्वयं ही मार्ग प्रशस्त होने लगेंगे। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487