Neem Karoli Baba: महान संत और आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा के विचार जनमानस में फैले हुए है। उनके उपदेश अंधेरे गलियारों में उजाला करने का काम कर रहे है। बाबा पर हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद बताया जाता था। भले ही आज वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके द्वारा दी गई शिक्षा में मानव जीवन को सफल और सार्थक बनाने के सूरत छिपे हुए है। यहां हम बाबा नीम करोली की उन 3 शिक्षाओं की बात करेंगे, जो आपको तनाव मुक्त करेंगी।
मेहनत और लगन से मिलती है सफलता
नीम करोली बाबा के मुताबिक, व्यक्ति यदि किसी कार्य को मेहनत और पूरी लगन के साथ करें तो उसे सफलता मिलना तय है। उनकी यह मेहनत न सिर्फ सिर्फ उन्हीं को बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरित करती है। मेहनत से अर्जित किया गया धन और सफलता स्थाई तौर पर आपके साथ बनी रहती है।
धन का गलत इस्तेमाल कभी न करें
नीम करोली बाबा के मुताबिक, रुपये-पैसे और अपनी संपत्ति का गलत इस्तेमाल आपको आर्थिक तंगी की और धकेल देता है। साथ ही व्यक्ति के जीवन से उसकी मानसिक शांति को भी छीन लेता है। नीम करोली बाबा बताते है कि, धारण अर्जित करना गलत नहीं है बल्कि उसका सदुपयोग बेहद जरुरी है।
अपना मूल्यांकन स्वयं को करना चाहिए
नीम करोली बाबा के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को अपनी कमजोरियां और कमियां स्वयं पहचान करनी चाहिए। जो भी व्यक्ति आत्म-मूल्यांकन करता है, उसे स्वयं को समझने में मदद मिलती है। बाबा कहते है अपनी गलतियों और कमियों को स्वीकार करना सीखें, इससे आत्मविश्वास और स्पष्ट दृष्टिकोण बनता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।