(कीर्ति राजपूत)
Poush Putrada Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में प्रत्येक तिथि किसी न किसी देवी देवता को समर्पित की गई है, इसी कड़ी में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है, इस दिन व्रत और दान पुण्य का विशेष महत्व बताया गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी 2024 को मनाई जा रही है। भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।
पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 20 जनवरी 2024 को शाम 07:26 बजे होगा इसका समापन अगले दिन यानी 21 जनवरी 2024 शाम 7:26 बजे होगा। उदया तिथि के अनुसार 21 जनवरी 2024 को पुत्रदा एकादशी मनाई जा रही है। व्रत करने वाले 22 जनवरी 2024 को सुबह 7:14 से 9:21 के बीच व्रत का पारण कर सकते हैं।
पुत्रदा एकादशी पूजा विधि
पुत्रदा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं।
स्वच्छ पीले रंग के वस्त्र धारण कर हाथ में गंगा जल लेकर व्रत का संकल्प लें।
सूर्य देव को अर्घ्य देकर भगवान विष्णु का ध्यान करें।
अब भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पंचोपचार कर विधि विधान से पूजा करें।
भगवान विष्णु को पीला रंग अति प्रिय है, अतः पूजा में उन्हें पीले फल, फूल और भोग भी पीले रंग का अर्पित करें।
इसके बाद विष्णु चालीसा का पाठ करें और भगवान विष्णु से अपनी मनोकामना कहें।
दिनभर पर व्रत कर भगवान विष्णु की शाम के समय आरती करने के बाद ही फलहार ग्रहण करें।
एकादशी के दिन रात्रि जागरण करें और अगले दिन स्नान आदि से निवृत होकर अपने व्रत का पारण कर जरूरतमंद लोगों को दान दें।