AFG vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि अफगानिस्तान 2-1 से सीरीज हार गया। एडन मार्रक्रम ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इस बार अफगानिस्तान की बल्लेबाजी फेल हो गई। अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने पूरी अफगान टीम 169 रनों पर सिमट गई। इस लक्ष्य को अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 33 ओवर में हासिल कर लिया।
रहमानुल्लाह गुरबाज की धाकड़ बल्लेबाजी
Rahmanullah Gurbaz scored 89 (94) out of Afghanistan's 169 total.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2024
- The lone warrior of Afghans tonight! 👏pic.twitter.com/pQQIQzm1aC
अफ्रीका की तरफ से पिछले मैच के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज इस मैच में भी बेहतरीन पारी खेलने में सफल रहे। गुरबाज ने 89 रनों की शानदार पारी, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जड़े। गुरबाज के अलावा कोई अफगानिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। वहीं, अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, नकाबयोमजी पीटर और एनडिली फिक्यूलवायो ने 2-2 विकेट चटकाएं।
इसे भी पढ़ें: SL vs NZ: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिराए, कीवी टीम हार के करीब; रचिन रवींद्र पलट सकते हैं बाजी
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ओपनर टोनी डी जोर्जी 26 और टेम्बा बवूमा 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिजा हेनरिक्स 18 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद एडन मार्रक्रम ने बैटिंग का जिम्मा संभाला उन्होंने शानदार अर्धशतक ठोका। एडन मार्रक्रम ने 69 रन और ट्रिस्टन स्टब्स (26) ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। मार्रक्रम ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।