Afghanistan Team in Champions Trophy 2025: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ बड़ा उलटफेर किया और इंग्लैंड को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल की ओर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी। इस हार के साथ जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
इस जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक कदम और करीब हो गई। अब उसका अगला मुकाबला 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से है। इस मैच में अफगानिस्तान को जीत हासिल करनी होगी, ताकि वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सके।
ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास 3-3 अंक हैं, लेकिन अफगानिस्तान के पास केवल 2 अंक हैं और नेट रनरेट भी माइनस में है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मैच का परिणाम तय करेगा कि अफगानिस्तान का भविष्य क्या होगा। अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच बेहद अहम है, क्योंकि अगर कंगारू टीम ये मैच हार जाती है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट 0.475 है और उसे अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो इस मैच को जीतना होगा।
ग्रुप-बी का उलझा समीकरण
ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका ने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है और वह नेट रनरेट के आधार पर टॉप पर है। अफगानिस्तान के लिए अब एक ही रास्ता बचा है, वह है ऑस्ट्रेलिया को हराना। वहीं, अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराता है और इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराता है, तो अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं।
सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को अफगानिस्तान को हर हाल में हराना होगा। यह मैच जीतते ही टीम के 5 अंक होंगे और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। साथ ही अफ्रीकी टीम भी क्वालिफाई कर लेगी जबकि इंग्लैंड के बाद अफगानिस्तान टीम बाहर हो जाएगी।
साउथ अफ्रीका को बस जीतने की जरूरत
साउथ अफ्रीका के पास अपने अगले मैच में सिर्फ इंग्लैंड को हराने का लक्ष्य है, ताकि वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सके। यह मैच 1 मार्च को कराची में खेला जाएगा।
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की रेस में प्रवेश किया। अब उसका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है, जिसमें जीतने पर वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के लिए भी महत्वपूर्ण मुकाबले बाकी हैं।