pakistan champions trophy 2025: पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनूस को याद दिलाया कि अफगानिस्तान ने हाल के आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान से ज्यादा मैच जीते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया, और अब वो शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे।

इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि अब कोई भी टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। इस पर टेन स्पोर्ट्स के विशेष शो 'ड्रेसिंग रूम' में वकार यूनुस ने वसीम अकरम से पूछा कि क्या अफगानिस्तान वास्तव में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना सकता है।

इस पर वसीम अकरम ने जवाब दिया, 'बिल्कुल'। इब्राहिम जदरान ने मुश्किल हालात में शानदार पारी खेली और फिर 320 रनों का बचाव करना, खासकर ओस से गीली गेंद के साथ, काबिले तारीफ था। यह जीत उन्हें आत्मविश्वास देगी। अगर अफगानिस्तान अपनी लय में रहा, तो वे दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं।'

जडेजा का तंज
इस चर्चा के दौरान अजय जडेजा ने वकार यूनुस को याद दिलाया कि अफगानिस्तान ने हाल के तीन आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान से अधिक मैच जीते हैं। जडेजा ने कहा, 'उन्होंने आपकी टीम से ज्यादा मैच जीते हैं, मेरे दोस्त। अगर कोई सोचता है कि यह सिर्फ एक बार की बात है, तो वह खुद को धोखा दे रहा है।'

अफगानिस्तान ने पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में 10 मैच जीते हैं। इनमें से पांच जीत 2022 टी20 वर्ल्ड कप में आईं, जहां उन्होंने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान चार मैच जीतने में सफल रहा। इसके विपरीत, पाकिस्तान ने इन तीनों टूर्नामेंट में केवल 6 मैच जीते और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तो पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका।

अकरम ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की जीतने की भूख को उनकी सफलता की वजह बताया। अकरम ने कहा, 'यह टीम जब भी मैदान पर उतरती है, तो जीतने के लिए खेलती है। चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, उनके पास हर हालात से बाहर निकलने का आत्मविश्वास है।'

अजय जडेजा, जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के सलाहकार के रूप में काम किया था, ने कहा कि खिलाड़ियों में अब यह भरोसा आ गया है कि वे किसी भी मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकल सकते हैं। जब आप करीबी मुकाबले जीतते हैं, तो यह विश्वास बढ़ता है। यही आत्मविश्वास इस टूर्नामेंट में भी नजर आ रहा है।