ranji trophy quarter final: मुंबई ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2024-25 क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 153 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रोयस्टन डायस, जिन्होंने अपना पहला पांच विकेट हॉल हासिल किया। मुंबई की सेमीफाइनल में टक्कर संभावित रूप से विदर्भ से होगी। पिछले साल का फाइनल भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया था। 

रोयस्टन डायस ने मैच का अंतिम विकेट लिया, जब उन्होंने जयंत यादव को पुल शॉट खेलने पर मजबूर किया और सूर्यकुमार यादव ने आसान कैच लपक लिया। डायस ने इस पारी में 5 विकेट चटकाए जबकि शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 6/58 लेकर कुल 9 विकेट अपने नाम किए। मुंबई की यह जीत शानदार वापसी का नतीजा थी क्योंकि टीम पहले दिन 94/6 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी।

मुंबई की इस जीत की नींव तनुष कोटियन और शम्स मुलानी ने रखी। दोनों ने पहली पारी में आठवें विकेट के लिए 165 रनों की अहम साझेदारी की और मुंबई का स्कोर पहली पारी में 301 तक पहुंचाया। हरियाणा ने इसके जवाब में शानदार शुरुआत की, जिसमें कप्तान अंकित कुमार ने 136 रनों की पारी खेली। लेकिन 218/3 के मजबूत स्कोर से टीम पूरी तरह बिखर गई और 301 रन पर ढेर हो गई। इस तरह मुंबई को 15 रनों की बढ़त मिली।

मुंबई ने पहली पारी में मिली इस मामूली बढ़त तो बड़ी लीड में तब्दील किया, जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे (108) और सूर्यकुमार यादव (70) ने 129 रनों की साझेदारी निभाई। शिवम दुबे ने भी 48 रन जोड़कर बढ़त को और मजबूत किया। हरियाणा को इस दौरान एक बड़ा झटका तब लगा, जब तेज गेंदबाज अजित चहल चोट के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके।

मुंबई ने मैच के चौथे दिन सुबह अपने आखिरी 6 विकेट 25 रन के भीतर गंवाकर हरियाणा को 354 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि, हरियाणा की टीम कभी इस लक्ष्य के करीब नहीं दिखी और 60/5 के स्कोर पर लड़खड़ा गई। लक्षय दलाल (64) और सुमित कुमार (62) ने छठे विकेट के लिए 90 रन जोड़े, लेकिन उनके आउट होते ही हार पक्की हो गई। मुंबई के गेंदबाजों ने फिर से हमला बोला और टीम को 201 रन पर समेट दिया।