Logo
Ranji Trophy: विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टरफाइनल में तमिलनाडू को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। जहां उसकी भिड़ंत मुंबई से होगी।

Ranji Trophy: विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को 198 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही विदर्भ अब सेमीफाइनल में मुंबई से भिड़ेगा, जिसे वे अपने घरेलू मैदान नागपुर में होस्ट करेंगे।

हरफनमौला प्रदर्शन के लिए हर्ष दुबे ने अपनी छाप छोड़ी। सीजन के सबसे सफल गेंदबाज दुबे, जिन्होंने पहले से ही 55 विकेट अपने नाम किए थे, ने इस मैच में भी तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा, उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर अपने 400 रन पूरे किए। हालांकि, करुण नायर को उनके 122 रनों की शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। 

नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी 779 रन बनाकर जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी। पहली पारी में विदर्भ ने 44 पर 3 विकेट गंवाने के बाद नायर के 98 रनों की साझेदारी से वापसी की और फिर दुबे के साथ 105 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 353 रनों तक पहुंचाया। तमिलनाडु की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 38 पर 4 विकेट गंवा बैठी। तेज गेंदबाज आदित्य ठाकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। हालांकि, आंद्रे सिदार्थ और प्रदोश रंजन पॉल ने क्रमशः 65 और 48 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन तमिलनाडु 225 पर ऑल आउट हो गया।

दूसरी पारी में विदर्भ के शीर्ष क्रम ने संघर्ष किया, लेकिन पहली पारी की 128 रनों की बढ़त उनके काम आई। यश राठौड़ ने 112 रनों की पारी खेली और हर्ष दुबे के साथ छठे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर टीम को 272 तक पहुंचाया। तमिलनाडु के पास जीत के लिए 5 से ज्यादा सत्र थे, लेकिन वे लगातार विकेट गंवाते रहे। 45 पर पांच विकेट गंवाने के बाद पॉल और सोनू यादव ने अर्धशतक जमाए, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ। खेल में वापसी की तमिलनाडु की उम्मीदें तब खत्म हो गईं जब नचिकेत भूटे ने शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया। इस सीजन में विदर्भ ने अपने 8 में से 7 मुकाबले जीते हैं। अब वे सेमीफाइनल में मुंबई से भिड़ेंगे, जिन्होंने कोलकाता में हरियाणा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी।

5379487