ranji trophy: महाराष्ट्र के बैटर अंकित बावने पर एक मैच का बैन लगाया गया है। बावने ने रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड में सर्विसेस के खिलाफ मैच में अंपायर के फैसले पर नाखुशी जताई थी और वो मैदान छोड़कर नहीं गए थे। इसी वजह से उनपर बीसीसीआई ने ये कार्रवाई की। महाराष्ट्र टीम को ये जानकारी बड़ौदा के खिलाफ गुरुवार से नासिक में शुरू हुए छठे दौर के मैच से पहले ये जानकारी मिली। इस वजह से अंकित बड़ौदा के खिलाफ मैच में उतर नहीं पाए।

अंकित बावने ने रणजी ट्रॉफ़ी के 5वें राउंड के दौरान सर्विसेज के ख़िलाफ़ मैच में आउट करार देने के फ़ैसले का विरोध किया था।बावने का मानना था कि गेंद स्लिप में खड़े शुभम रोहिल्ला के हाथ में पहुंचने से पहले ज़मीन को छू गई थी। रीप्ले में भी यही दिखा लेकिन चूंकि यह मैच सिर्फ़ स्ट्रीमिंग हो रहा था, टेलीविजन पर नहीं आ रहा था इसलिए बावने इसके लिए रिव्यू नहीं ले पाए थे। आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफ़ी का जो मैच टेलीविज़न पर नहीं आता, उसमें DRS नहीं होता। 

Umar Nazir mir: कौन हैं 6 फीट 4 इंचे लंबे उमर नजीर, जिसने रोहित-रहाणे का किया बुरा हाल, मुंबई को दिन में दिखाए तारे

उस मुकाबले में महाराष्ट्र के कप्तान रहे अंकित बावने ने इस फैसले के बाद मैदान को छोड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण 15 मिनट तक मैच रूका रहा था। मैच रेफ़री अमित शर्मा और महाराष्ट्र के कोच सुलक्षण कुलकर्णी के हस्तक्षेप के बाद ही मैच दोबारा शुरू हो पाया।

इस वाकये के बाद महाराष्ट्र के कोच कुलकर्णी ने बयान दिया था कि अगर खिलाड़ियों पर फैसले का विरोध करने पर जुर्माने और दंड की कार्रवाई हो सकती है तो फिर अंपायर के फैसले का मूल्यांकन क्यों नहीं होता है? ऐसे अंपायर, अंपायरिंग करना कैसे जारी रख सकते हैं, जिससे खेल भी प्रभावित होता हो। अगर आप ऐसे ब्लंडर करेंगे, तो खिलाड़ी भी गुस्सा हो सकते हैं। 

Ranji Trophy: गुजरात के सिद्धार्थ देसाई ने रचा इतिहास, उत्तराखंड के खिलाफ पारी में झटके 9 विकेट

उस समय महाराष्ट्र के रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इस पर अपनी नाराजगी जताई थी और सोशल मीडिया अकाउंट पर रीप्ले के फ़ुटेज़ डाले थे। तब गायकवाड़ इंडिया-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। बावने इस रणजी सीज़न महाराष्ट्र के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 5 मैच में एक शतक और दो अर्धशतकों के साथ 51 की औसत से 361 रन बनाए हैं। महाराष्ट्र की टीम नॉकआउट में पहुंचने के दौड़ से बाहर हो चुकी है।