Logo
Who is Umar Nazir Mir: जम्मू-कश्मीर के 6 फीट 4 इंच लंबे उमर नजीर मीर ने मुंबई को अकेले हिला डाला। मीर ने रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे को आउट किया। जानिए कौन हैं उमर नजीर।

Who is Umar Nazir Mir: मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा। इस मैच में सबकी नजर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर थी। रोहित करीब 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में उतरे लेकिन उनकी पारी 3 रन पर खत्म हो गई। उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया। रोहित को सस्ते में समेटने का काम जम्मू-कश्मीर के 6 फीट 4 इंचे लंबे कद के गेंदबाज उमर मीर नजर ने किया। 

उमर नजर मीर की घातक गेंदबाजी के कारण मुंबई की टीम ने 41 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक तमोर और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने उमर के सामने घुटने टेक दिए। 

Ranji Trophy: रोहित शर्मा का रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चला बल्ला, यशस्वी-गिल भी फेल

कौन हैं उमर नजीर मीर?
उमर नजीर मीर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के मलिकपोरा जिले से आते हैं। अपने शानदार गेंदबाजी एक्शन से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजों को कड़ी टक्कर दी है। वह भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं। और इन आंकड़ों के साथ, उन्होंने अपना दावा मजबूत कर लिया है। वह लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रहे। उनका सफर आसान नहीं रहा है, लेकिन वह काफी प्रतिभाशाली हैं। उनके पास गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता है और वह हमेशा सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं।

उमर नजीर का कैसा है प्रदर्शन?
उमर नजीर मीर वन मैच वंडर नहीं हैं। वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे। 57 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद, उन्होंने 29.12 की औसत से 138 विकेट लिए हैं। सर्विसेज के खिलाफ़ रणजी ट्रॉफी में 53 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है। उन्होंने अत्यधिक दबाव में लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। 

ranji trophy: महाराष्ट्र के 'कप्तान' को अंपायर का फैसला न मानना पड़ा भारी, बीसीसीआई ने की बड़ी कार्रवाई

उमर शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने तीन रणजी मैच खेलने के बाद 9.81 की शानदार औसत से 11 विकेट लिए हैं। मुंबई के खिलाफ़ मुकाबले के दौरान, उन्होंने उनकी बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया। मुंबई के खिलाफ़ खेलना कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन उमर के पास कुछ और ही योजना थी। उन्होंने सबसे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया, जिन्होंने सिर्फ़ तीन रन बनाए थे। रोहित क्रीज पर संघर्ष करते हुए नज़र आए और उन्हें उमर का सामना करने में मुश्किल हुई।

इसके बाद मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए और वह भी उमर के सामने टिक नहीं पाए। उमर को अभी तक आईपीएल अनुबंध नहीं मिला है। भले ही उन्होंने कई आईपीएल नीलामी में अपना नाम दर्ज कराया हो, लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं चुना है। खासकर, जब आईपीएल ऐसे गेंदबाजों की तलाश कर रहा है जो दबाव की परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन कर सकें।

5379487